KNEWS DESK – साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का 38वां जन्मदिन इस बार बेहद खास बन गया, और इसका श्रेय जाता है उनके एक जबरदस्त फैन को, जिसने एक्ट्रेस के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जो शायद ही किसी ने पहले देखा हो। जहां आमतौर पर सेलेब्रिटीज को फूल, केक या गिफ्ट्स मिलते हैं, वहीं सामंथा के एक प्रशंसक ने उनके नाम का मंदिर बनवाकर उन्हें भगवान जैसा दर्जा दे दिया।
सामंथा के नाम पर बना ‘द टेम्पल ऑफ सामंथा’
आंध्र प्रदेश के रहने वाले संदीप नाम के इस फैन ने सामंथा रुथ प्रभु के नाम पर एक भव्य मंदिर बनवाया है, जिसे ‘द टेम्पल ऑफ सामंथा’ नाम दिया गया है। इस मंदिर में सामंथा की दो सुंदर मूर्तियां स्थापित की गई हैं—एक सुनहरे रंग में और दूसरी पारंपरिक लाल साड़ी में। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगे सजावटी सामान से सजाया गया, और यहां उनके जन्मदिन का विशेष आयोजन भी हुआ।
https://x.com/MilagroMovies/status/1916853228634767544
मंदिर बनाने वाले फैन ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से सामंथा का बर्थडे इसी तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं। मंदिर निर्माण के बाद यह परंपरा और भी खास बन गई है। हर साल उनके जन्मदिन पर वह न सिर्फ केक काटते हैं, बल्कि अनाथ बच्चों के साथ पार्टी भी करते हैं और उन्हें भोजन कराते हैं।
बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
इस बार का जश्न इतना खास और भावुक था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सामंथा के चाहने वाले उन्हें देवी की तरह पूजते हैं। बर्थडे के दिन मंदिर में सामंथा की मूर्तियों की पूजा की गई, और फिर बर्थडे केक काटा गया।
फैन ने कहा—सामंथा मेरी प्रेरणा हैं
मीडिया से बातचीत में संदीप ने बताया कि सामंथा ने उन्हें अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और संघर्ष से बहुत प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, “वो सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, वो एक आइकन हैं। उनके जीवन ने मुझे कठिन समय में सहनशीलता और सकारात्मकता सिखाई है। यह मंदिर मेरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है।”