अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘Raid 2’ की रिलीज फिर टली, अब 1 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

KNEWS DESK, अजय देवगन अभिनीत फिल्म “रेड टू”, जो 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली थी, उसका रिलीज डेट एक बार फिर डिले हो गई है। अब यह 1 मई को सिनेमाघरों में आएगी।

Raid 2: तो इस वजह बदली गई अजय देगवन की 'रेड 2' की रिलीज डेट! अब इस दिन आएगी  फिल्म | Ajay Devgn Upcoming Raid 2 Postpone for February 2025 Because of  Singham Again
आगामी फिल्म 2018 की फिल्म “रेड” का सीक्वल है जिसमें देवगन ने IRS अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। उसको पहले 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था। जोकि डिले हो गई थी और 21 फरवरी 2025 में रिलीज होने की नई डेट दी गई थी। लेकिन अब यह इस मूवी की रिलीज डेट फिर से टाल दी गई। यह फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में नजर आएगी। पहली फिल्म का निर्देशन करने वाले फिल्ममेकर राज कुमार गुप्ता की भी वापसी हो रही है।

बता दें कि रेड टू का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने पेश किया है और ये पैनोरमा स्टूडियोज का प्रोडक्शन है। निर्माताओं ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “अमय की सूची में अगला कौन है, ये जानने के लिए रोमांच और तीव्रता का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए!” “रेड टू” में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी हैं। इसके अलावा टी-सीरीज सह-निर्मित और अजय देवगन अभिनीत “दे दे प्यार दे टू” पहले एक मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये भी बाद में रिलीज होगी। इसका ऐलान भी जल्द ही होगा।

About Post Author