KNEWS DESK – इस वक्त इंडियन सिनेमा की जिन तीन फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें रणबीर कपूर की ‘रामायण’, अल्लू अर्जुन की A6xA22 और महेश बाबू की ‘वाराणसी’ शामिल हैं। इन तीनों फिल्मों के सुर्खियों में रहने की सबसे बड़ी वजह है इनका भारी-भरकम बजट। लेकिन आज सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं एस.एस. राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ पर, जिसे भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है।
1300 करोड़ का बजट, ग्रैंड लेवल पर लॉन्च
राजामौली की इस फिल्म का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म का लॉन्च इवेंट पहले ही बेहद भव्य स्तर पर किया जा चुका है, जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। इस मेगा प्रोजेक्ट में पहली बार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में नेगेटिव रोल निभाते दिखाई देंगे।
राजामौली की पिछली फिल्म RRR ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में ‘वाराणसी’ से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। कहा जा रहा है कि राजामौली काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और इसी दौरान महेश बाबू व प्रियंका चोपड़ा का लुक भी सामने आ चुका है।
कब रिलीज होगी ‘वाराणसी’?
हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वाराणसी’ को 9 अप्रैल 2027 को वर्ल्डवाइड रिलीज करने की तैयारी चल रही है। जैसे ही यह संभावित रिलीज डेट सामने आई, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। माना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को राम नवमी के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिससे फिल्म की थीम और त्योहार का कनेक्शन भी बनता है। हालांकि, अभी तक इस तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक यही डेट मेकर्स की पहली पसंद है। यह साल 2027 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है।
फीस नहीं, प्रॉफिट शेयरिंग पर काम
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए महेश बाबू और एस.एस. राजामौली ने कोई फीस नहीं ली है। दोनों प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर काम कर रहे हैं, ताकि फिल्म के बजट को लेकर मेकर्स पर किसी तरह का दबाव न रहे। वहीं, प्रियंका चोपड़ा को करीब 30 करोड़ रुपये की फीस मिलने की खबर है।
भारी बजट, दमदार स्टारकास्ट और राजामौली जैसे डायरेक्टर की मौजूदगी में ‘वाराणसी’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब सभी की नजरें मेकर्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट और फिल्म से जुड़े अगले अपडेट पर टिकी हुई हैं।