‘बिग बॉस 19’ में कैप्टेंसी की रेस शुरू, मृदुल तिवारी की कुर्सी पर मंडराया खतरा

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा के शॉकिंग एविक्शन के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। वहीं, अब घर के अंदर कैप्टेंसी को लेकर भी नया मोड़ सामने आया है। इस हफ्ते दो नए कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी की रेस में आ गए हैं — प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा।

कैसे बने प्रणित और शहबाज कैप्टेंसी के दावेदार?

‘बिग बॉस 19’ के अपडेट देने वाले पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, घर में कैप्टेंसी टास्क रखा गया था, जिसमें प्रणित मोरे, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना और मालती चाहर ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए फाइनल राउंड तक पहुंच बनाई। इसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाकर इन चारों में से दो नाम चुनने को कहा। वोटिंग के बाद प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा को सबसे ज्यादा वोट्स मिले और दोनों कैप्टेंसी की रेस में शामिल हो गए।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1982845973882884307

मृदुल की कैप्टेंसी पर उठे सवाल

वर्तमान कैप्टन मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी इस हफ्ते चर्चा का विषय बन गई है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को अशनूर कौर और अभिषेक बजाज का फुटेज दिखाया, जिसमें दोनों माइक उतारकर बातचीत करते नजर आए। यह नियमों का उल्लंघन था, इसलिए बिग बॉस ने घरवालों से फैसला लेने को कहा कि क्या दोनों को सीधे नॉमिनेट किया जाए या माफ कर दिया जाए। वोट्स टाई होने पर मृदुल ने दोनों को माफ कर दिया, जिससे बिग बॉस ने अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया। इस फैसले के बाद घरवाले मृदुल से नाराज हो गए और उन्हें ‘कमजोर कैप्टन’ कहने लगे।

अब गिरेगी मृदुल की सरकार?

घर के अंदर अब माहौल गर्म है, क्योंकि मृदुल की कैप्टेंसी जल्द खत्म होने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में नया कप्तान चुना जाएगा, और इस रेस में प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा आमने-सामने होंगे। फैंस के बीच भी अब इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि कौन संभालेगा ‘बिग बॉस 19’ के घर की कमान।