KNEWS DESK – टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन को लेकर अब स्थिति धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। पहले खबरें आई थीं कि इस बार सलमान खान का शो टेलीकास्ट नहीं होगा, फिर कहा गया कि यह शो केवल जियो सिनेमा या जियो हॉटस्टार पर आएगा। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जो फैंस के लिए राहत भरी है।
पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ इस साल तय समय से तीन महीने पहले ही दस्तक देगा। यह शो अब जुलाई 2025 के आखिर में प्रीमियर हो सकता है। जबकि आमतौर पर ‘बिग बॉस’ के सीजन सितंबर के आखिरी या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च होते हैं।
जून में सलमान खान करेंगे प्रोमो शूट
जानकारी के मुताबिक, इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। वह जून 2025 के आखिरी हफ्ते में शो का पहला प्रोमो शूट करेंगे। शो का निर्माण पहले की तरह बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) द्वारा ही किया जाएगा।
‘बिग बॉस ओटीटी 4’ हुआ कैंसिल
इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को कैंसिल कर दिया गया है। इस खबर ने दर्शकों को निराश कर दिया था, लेकिन अब ‘बिग बॉस 19’ की वापसी की खबर से फैंस की उम्मीदें फिर से जग गई हैं।
कुछ समय पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया ने कलर्स टीवी से नाता तोड़ लिया है, जिससे ‘बिग बॉस’, ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े रियलिटी शोज़ का भविष्य अधर में पड़ गया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि शो जियो प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
क्या कहती है इंडस्ट्री?
टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते दबदबे के चलते ‘बिग बॉस’ जैसे बड़े रियलिटी शोज़ को अब डिजिटल फॉर्मेट में ढालने की तैयारी है। इस बार भी शो में फिल्मी सितारों, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और विवादित चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है।