KNEWS DESK- ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रिय महिला-केंद्रित सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ अपने दर्शकों से चौथा और फाइनल सीजन में फिर मिलने जा रही है। अमेजन प्राइम वीडियो ने 19 दिसंबर को स्ट्रीम होने वाले इस सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कहानी अब सिर्फ ग्लैमरस नाइट-लाइफ और रोमांस तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि चार मुख्य पात्रों की पर्सनल चुनौतियों और भावनात्मक सफर पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
सीरीज में सिद्धि, उमंग, दामिनी और अंजना अपने जीवन के उस मोड़ पर खड़ी नजर आती हैं, जहां उन्हें बदलाव की जरूरत महसूस होती है। ट्रेलर में दिखाई देता है कि चारों महिलाएं छह महीने की चुनौती लेती हैं कोई बचकानापन छोड़ने की कोशिश करती है, कोई रिश्तों को जल्दबाजी में गंभीर बनाने की आदत से बाहर निकलती है, कोई समाज के टैग से मुक्त होने की दिशा में कदम बढ़ाती है तो कोई अपने भीतर के आत्म-आलोचना के चक्र को तोड़ने की कोशिश करती है। ट्रेलर के शुरुआती फ्रेम से ही यह साफ हो जाता है कि चारों महिलाएं अपने सभी कमियों और खूबियों के साथ एक-दूसरे की ताकत हैं। इस बार दोस्ती का भाव पहले से भी गहरा और प्रभावशाली नजर आएगा।
सीरीज के निर्देशन की कमान अरुणिमा शर्मा और नेहा पारती मटियानी के हाथ में है। कहानी देविका भगत और संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं, जबकि रंगीता और इशिता प्रितिश नंदी की क्रिएटिव टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी है।
मुख्य कलाकारों में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गागरो हैं। इनके अलावा मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, अनकुर राठी और लीसा रे भी कहानी को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
2019 में शुरू हुई यह सीरीज भारतीय ओटीटी पर महिला-मित्रता का सबसे सफल उदाहरण मानी जाती है। हर सीजन में चारों महिलाओं के जीवन में नए मोड़ आए—करियर की चुनौतियां, रिश्तों की जटिलताएं, सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत डर। चौथा सीजन इन्हीं अनुभवों को समेटते हुए इमोशनल एंडिंग का वादा करता है।