‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला गाना ‘भैरवा एंथम’ आज होगा रिवील

KNEWS DESK, कल्कि 2898 एडी का पहला गाना भैरवा एंथम आज सोशल मीडिया पर आउट होगा| अभी तक मूवी का कोई सोंग रिवील नहीं हुआ है| यह फिल्म का पहला गाना है, जो दर्शकों को आज देखने को मिलेगा|

Kalki 2898 AD से भैरव एंथम गाने का प्रोमो हुआ आउट, Prabhas-Diljit Dosanjh ने मचाया धमाल -IndiaNews - India News

कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज होने वाली है| मेकर्स मूवी का ट्रेलर दर्शकों के बीच शेयर कर चुके हैं| यह एक जबरदस्त और बहेतरीन फिल्म बताई जा रही है और इसे इंडस्ट्री की महंगी फिल्मों में से माना जा रहा है| इसके अलावा इस मूवी में आपको बहुत से सेलेब्स देखने को मिलेंगे जैसे अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हसन, दिशा पटानी, राजेंद्र प्रसाद, ब्रह्मानंदम, पशुपतिआदि| वहीं आज इस मूवी का पहला गाना भैरवा एंथम फैन्स के बीच पेश होगा| भैरवा एंथम गाने का फुल वीडियो आज सोशल मीडिया पर रिवील किया जाएगा|गाने को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है| उन्होंने ना सिर्फ गाने को आवाज दी है बल्कि उनका प्रभास के साथ जोरदार कोलैब्रेशन भी देखने को मिलेगा|इसके अलावा टीजर के अनुसार दिलजीत और प्रभास की केमिस्ट्री गाने में फैन्स को बहुत पसंद आ रही है|

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.