KNEWS DESK – बॉलीवुड में एक बार फिर से मेलोडी की वापसी होती दिख रही है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला गाना ‘नजारा’ आज रिलीज हो गया है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म का ये गाना न सिर्फ संगीत प्रेमियों को भा रहा है, बल्कि फैंस को 90s और 2000s के रोमांटिक दौर की याद भी दिला रहा है।
विशाल मिश्रा ने किया कमाल
इस गाने को बहुमुखी प्रतिभा के धनी विशाल मिश्रा ने न सिर्फ गाया है, बल्कि इसके बोल भी खुद ही लिखे हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया है। लगभग 2 मिनट 57 सेकंड का यह ट्रैक फैन्स को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाता है। विशाल की सुरीली आवाज, दिल छू लेने वाले बोल और मेलोडिक म्यूजिक का संगम इस गाने को खास बनाता है।
‘नजारा’ में विक्रांत मेस्सी और शनाया कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार दिखाई गई है। गाने के वीडियो में शनाया विक्रांत का हाथ थामती हैं—एक ज़िद की तरह। वहीं विक्रांत की आंखों में डर साफ झलकता है कि कहीं जब ये ज़िद टूटे, तो वो हाथ भी छूट न जाए। इस इमोशनल अंडरटोन ने गाने को सिर्फ एक रोमांटिक ट्रैक नहीं, बल्कि एक छोटी-सी लव स्टोरी बना दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=kXprtJltwvk
फैंस की प्रतिक्रिया
गाने की रिलीज के बाद यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई फैंस ने विशाल मिश्रा की तुलना अरिजीत सिंह से की। एक यूज़र ने लिखा, “अरिजीत सिंह हमेशा मौजूद रहते हैं, लेकिन पिछले दो सालों से विशाल आग लगा रहे हैं।” वहीं एक और फैन ने कहा,“सबसे खास बात ये है कि इस गाने को गाया, लिखा और कंपोज—all-in-one विशाल मिश्रा ने किया है। टैलेंट हो तो ऐसा।” कुछ फैन्स ने फिल्म में अरिजीत सिंह की भी मौजूदगी की ख्वाहिश जाहिर की, लेकिन साथ ही विशाल मिश्रा को पूरा सपोर्ट देने की भी बात कही।
शनाया कपूर की डेब्यू पर फैंस हुए फिदा
शनाया कपूर की ये पहली फिल्म है, लेकिन गाने में उनकी मौजूदगी ने पहले ही उन्हें फैंस का चहेता बना दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती और एक्सप्रेशन्स की तारीफें हो रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, “शनाया बिल्कुल नैचुरल लग रही हैं, कोई बनावटीपन नहीं…बहुत फ्रेश फेस हैं स्क्रीन पर।”