रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म का पहला लुक आया सामने, श्रीलीला और बॉबी देओल भी दिखे जबरदस्त अंदाज़ में

KNEWS DESK- बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ा पहला लुक अब सामने आ चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस फिल्म में रणवीर एक इंटेलिजेंस एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं और उनका रफ एंड टफ लुक फैंस के बीच काफी चर्चा में है।

नए पोस्टर में रणवीर सिंह को लंबे बाल, दाढ़ी, और स्टाइलिश चश्मों में देखा जा सकता है। उनका यह लुक एक गुप्तचर या एजेंट की झलक देता है, जो किसी बड़े मिशन पर निकला है। पोस्टर के साथ सिर्फ इतना लिखा है “19 अक्टूबर” और हैशटैग #आग_लगा_दे, जो फिल्म की रिलीज़ या ट्रेलर लॉन्च की संभावित तारीख मानी जा रही है।

इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुद को “एजेंट मिर्ची” बताया। कैप्शन में लिखा गया: “Ready, Steady, Fire… मिर्ची लगाने वाली है। 19 अक्टूबर। #आग_लगा_दे”

फिल्म से बॉबी देओल का भी पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है। बॉबी अपने ट्रेडमार्क स्टाइल से हटकर मोटे काले चश्मे, लंबे बाल, और बैंगनी कोट में नजर आए। उनके पोस्टर में एक हेलीकॉप्टर और आग की थीम दिखाई गई, जो बाकी किरदारों के पोस्टर्स से मेल खाती है।

उनके फायरबॉल लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है। किसी ने उन्हें “लेडी जेम्स बॉन्ड” कहा तो किसी ने लिखा “लीला ऑन फायर!”