KNEWS DESK- 2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे अच्छी एलजीबीटीक्यू फिल्म का पुरस्कार जीतने के बाद फिल्म डायरेक्टर सोनिया कोहली की फिल्म “कैद – नो वे आउट” शुक्रवार यानी 23 फरवरी को भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है| सोनिया ने बताया है कि लंदन की पृष्ठभूमि पर आधारित, “कैद – नो वे आउट” वास्तविक घटनाओं से प्रेरित कहानी है|
सोनिया एलजीबीटीक्यू+ के जीवन की बारीकियों, व्यापक भेदभाव और समुदाय के सामने आने वाली परेशानियों पर गहराई से पड़ताल करती हैं| एक लेखक और डायरेक्टर के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा, लेखन और डायरेक्शन दो अलग-अलग चीजें हैं, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से दोनों की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं|
उन्होंने कहा- लेखन और निर्देशन दो अलग-अलग प्रॉसेस हैं, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से दोनों की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं| लिखने की अपनी चुनौतियां होती हैं| लिखने के लिए समय निकालना| निर्देशन की अपनी चुनौतियां हैं, क्योंकि विषय एलजीबीटीक्यू+ है, मैं चाहती थी कि मेरे कलाकार जब सेट पर हों तो सहज महसूस करें| जब आप उन्हें (लेखन और निर्देशन) एक साथ मिला देते हैं तो आपके लिए ये आसान हो जाता है क्योंकि आपके लिए लिखना और फिर उसी चीज को डायरेक्ट करना आसान हो जाता है| ये आसानी से और स्वाभाविक रूप से होता है|
सोनिया ने बताया कि जब मैंने विषय चुना, तो मैंने बिजनेस के बारे में नहीं सोचा| जब मैंने विषय चुना| मुझे बस इस विषय के बारे में एक विचार था और मैं दृढ़ संकल्प की थी कि मैं इस विषय को करना चाहती हूं और बाकी सब कुछ बस फ्लो के साथ आई और मैं बिजनेस के एंगल से फिल्म बनाने नहीं आयी हूं| मैं फिल्म बनाना चाहती हूं क्योंकि मैं ये करना चाहती हूं|
बता दें कि “कैद – नो वे आउट” फिल्म कुनिष्का प्रोडक्शंस की है और ये 23 फरवरी को रिलीज होगी| कलाकारों में ताई खान, मोहिंदर मोहन कोहली, अश्विनी, आशीष दत्ता, सोनिया गोस्वामी और खालिद महमूद शामिल हैं|