रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में ‘राधाकृष्ण’ फेम एक्ट्रेस झलक देसाई की धमाकेदार एंट्री, दर्शकों को कहानी में मिलेगा नया ट्विस्ट…

KNEWS DESK – रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों TRP रेटिंग्स में पिछड़ रहा है, जिससे मेकर्स ने शो की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला लिया है। दर्शकों को फिर से अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शो में कुछ नए किरदारों की एंट्री हो रही है, जो कहानी में एक नया मोड़ ला सकते हैं।

प्रेम की सौतेली मां की एंट्री

बता दें कि टीवी शो ‘अनुपमा’ में प्रेम, राही और माही के बीच चल रहे लव ट्रायएंगल की कहानी को लेकर दर्शकों की रुचि कुछ फीकी पड़ गई थी। इसे लेकर मेकर्स ने शो में प्रेम के परिवार का खुलासा करने का फैसला लिया है, जिससे कहानी में ताजगी आ सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में प्रेम की सौतेली मां की एंट्री हो रही है, जिसके लिए ‘राधाकृष्ण’ फेम एक्ट्रेस झलक देसाई को चुना गया है। झलक शो में प्रेम की सौतेली मां, मिसेज कोठारी के किरदार में नजर आएंगी।

प्रेम का पारिवारिक राज

प्रेम ने शुरुआत से ही खुद को लावारिश बताने की कोशिश की थी, लेकिन अनुपमा को इस पर शक था। अब मेकर्स ने इस राज का खुलासा करने की योजना बनाई है कि प्रेम असल में कोठारी खानदान का वारिस है। अनुपमा के लिए यह खबर शॉकिंग होगी, क्योंकि वह अब तक प्रेम को अपने बेटे की तरह मान रही थी। इस खुलासे के बाद अनुपमा को एहसास होगा कि प्रेम ने उसे धोखा दिया है, जो कि शो में एक नया ड्रामा पैदा करेगा।

Anupama Written Update 9 January 2025

शो में और भी नई एंट्रीज

झलक देसाई के अलावा, शो में एक और नई एंट्री हो सकती है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम की दादी के किरदार के लिए टीवी एक्ट्रेस अलका कौशल को अप्रोच किया गया है। अगर अलका इस किरदार में शामिल होती हैं, तो यह शो को और भी दिलचस्प बना सकता है।

अनुपमा में होगी नई एंट्री | Anupamaa New Entry | Rajan Shahi Show Anupama |  Zalak Desai Is Set To Join Rajan Shahi Show Anupama | Anupamaa New Entry  Zalak Desai |

झलक देसाई का करियर

झलक देसाई को ‘राधाकृष्ण’ टीवी शो में रुक्मिणी के किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह ‘लाडो 2’, ‘मुंह बोली शादी’, और ‘सजन घर जाना है’ जैसे कई प्रमुख शो में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी वापसी से शो में एक नया आकर्षण जुड़ने की उम्मीद है।

TRP में सुधार की उम्मीद

शो ‘अनुपमा’ में इन नई एंट्रीज के साथ मेकर्स का उद्देश्य शो को TRP की रेस में वापस शीर्ष पर लाना है। प्रेम के पारिवारिक राज का खुलासा और नए किरदारों की एंट्री दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है, जिससे शो की कहानी में ताजगी आएगी और दर्शक फिर से जुड़ सकेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.