KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ के खत्म होने के बाद भी भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। शो में वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए मालती ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था और वह आखिरी हफ्ते तक घर में टिके रहने में सफल रहीं। अब शो से बाहर आने के बाद मालती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद गंभीर है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मालती चाहर ने इंडस्ट्री से जुड़ा अपना दर्द साझा किया है। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। बातचीत के दौरान मालती भावुक नजर आईं और उन्होंने अपने शुरुआती करियर का एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया।
मालती ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब उनके पिता की उम्र के एक डायरेक्टर ने उनके साथ बेहद गलत हरकत करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक, वह एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में उस डायरेक्टर से अक्सर मिलती थीं। प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने उन्हें एक साइड हग किया, लेकिन उसी दौरान डायरेक्टर ने उन्हें लिप किस करने की कोशिश की।
https://www.instagram.com/p/DSNUPnjDKWp/
इस घटना को याद करते हुए मालती ने कहा कि वह उस वक्त पूरी तरह से हैरान रह गई थीं और समझ ही नहीं पा रही थीं कि उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने तुरंत डायरेक्टर को रोक दिया और इसके बाद कभी उनसे संपर्क नहीं किया। मालती ने बताया कि वह उस व्यक्ति को पिता समान मानती थीं, लेकिन इस एक घटना ने उन्हें गहरी चोट पहुंचाई। उन्होंने कहा कि इस अनुभव के बाद उन्हें सीख मिली कि इंडस्ट्री में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।
कास्टिंग काउच पर बात करते हुए मालती ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में यह समस्या आम हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कई बार लुक टेस्ट पास करने के बावजूद अगर कोई समझौता नहीं करता, तो उसे प्रोजेक्ट से रिप्लेस कर दिया जाता है। मालती ने स्वीकार किया कि उनके साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन उन्होंने कभी अपनी सीमाएं पार नहीं होने दीं।
एक्ट्रेस ने साफ कहा कि लड़कियों के हाथ में बहुत कुछ होता है और किसी भी हाल में गलत बातों के आगे झुकना नहीं चाहिए। गौरतलब है कि मालती चाहर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीनियस’ से की थी। अब उनके इस खुलासे ने एक बार फिर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर बहस छेड़ दी है।