‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन, 15 शार्क्स और नए स्टार्टअप्स के साथ 5 जनवरी से होगा ऑनएयर

KNEWS DESK – बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। यह शो 5 जनवरी, 2026 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर स्ट्रीम किया जाएगा। पिछले सीजन्स की तरह ही इस सीजन में नए और पुराने शार्क्स स्टार्टअप्स में निवेश करते नजर आएंगे। इस सीजन में कुल 15 शार्क्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अनुभवी और नए इन्वेस्टर्स दोनों शामिल हैं।

नए और पुराने शार्क्स

इस सीजन में शामिल प्रमुख शार्क्स में हैं:

  • अमन गुप्ता – boAT के को-फाउंडर और CMO, नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये।
  • अनुपम मित्तल – शादी डॉट कॉम के फाउंडर और डायरेक्टर, नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये।
  • विनीता सिंह – शुगर कॉस्मैटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर, नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये।
  • पीयूष बंसल – के को-फाउंडर और सीईओ, नेटवर्थ 610 करोड़ रुपये।
  • नमिता थापर – एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नेटवर्थ 640 करोड़ रुपये।
  • कुणाल बहल – स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर, नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये।
  • रितेश अग्रवाल – ओये के फाउंडर और ग्रुप सीईओ, नेटवर्थ 16,000 करोड़ रुपये।
  • विराज बहल – वीब कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर, नेटवर्थ 200-300 करोड़ रुपये।
  • अमित जैन – कार देखो और इंश्योरेंस देखो के को-फाउंडर, नेटवर्थ 2,900 करोड़ रुपये।
  • वरुण अलघ – होनसा कंज्यूमर लिमिटेड के को-फाउंडर और CEO, नेटवर्थ 5,900 करोड़ रुपये।
  • शैली मेहरोत्रा – फिक्सडर्मा इंडिया की सीईओ, नेटवर्थ लगभग 187 करोड़ रुपये।
  • मोहित यादव – स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट के को-फाउंडर।
  • प्रथम मित्तल – मास्टर्स यूनियन और टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक।
  • हार्दिक कोठिया – रेजोन सोलर के फाउंडर, नेटवर्थ 3,970 करोड़ रुपये।
  • कनिका टेकरीवाल – जेटसेटगो एविएशन की फाउंडर, नेटवर्थ 420 करोड़ रुपये।

शो का फॉर्मेट और आकर्षण

शार्क टैंक इंडिया 5वां सीजन पिछले सीजन्स की तरह ही फॉर्मेट पर आधारित होगा। इस शो में नए और पॉपुलर स्टार्टअप्स अपनी आइडिया और बिजनेस प्लान्स पिच करेंगे। पैनल में मौजूद शार्क्स इन स्टार्टअप्स में निवेश करने का फैसला करेंगे, जिससे नए उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा।

निवेश और प्रेरणा का मंच

शो का उद्देश्य केवल निवेश करना नहीं, बल्कि स्टार्टअप्स को सही दिशा और मार्गदर्शन देना भी है। नए और अनुभवी शार्क्स का अनुभव युवा उद्यमियों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *