KNEWS DESK – साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से ठीक पहले इसे बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अभी तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिसकी वजह से इसकी रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालात ऐसे बन गए कि खुद थलापति विजय को मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।
सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने से बढ़ी मुश्किल
‘जन नायकन’ का निर्देशन एच. विनोद ने किया है और इस फिल्म को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 19 दिसंबर 2025 को सर्टिफिकेशन के लिए भेजा गया था, लेकिन अब तक सेंसर बोर्ड की ओर से कोई मंजूरी नहीं मिली है। फिल्म की रिलीज में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं और अगर वक्त रहते सर्टिफिकेट नहीं मिला, तो इसकी रिलीज टल सकती है।
मेकर्स ने अपनाया कानूनी रास्ता
सर्टिफिकेशन में हो रही देरी से परेशान होकर मेकर्स और एक्टर ने अब कानूनी रास्ता अपनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह देरी कहीं न कहीं थलापति विजय की इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि ‘जन नायकन’ एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है और शायद इसी वजह से इसके सर्टिफिकेशन में अड़चन आ रही है।
फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। ऐसे में सेंसर सर्टिफिकेट न मिलना मेकर्स के लिए बड़ी चिंता बन गया है। अगर जल्द फैसला नहीं आया, तो ‘जन नायकन’ की रिलीज डेट आगे खिसक सकती है।
थलापति विजय की आखिरी फिल्म
खास बात यह है कि ‘जन नायकन’ थलापति विजय की आखिरी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म के बाद वह एक्टिंग को अलविदा कहकर राजनीति और जनता की सेवा में पूरी तरह उतरने वाले हैं। फिल्म को तमिल के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें थलापति विजय के साथ बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और मामिता बैजू जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।