KNEWS DESK – टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के प्रीमियर में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और शो से जुड़ी चर्चाएं तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं। अब एक और नाम इस चर्चा में जुड़ गया है—टीवी एक्ट्रेस रूपम शर्मा। लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘तेरी मेरी डोरियां’ से पहचान बनाने वाली रूपम को लेकर खबर है कि उन्हें भी ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है।
मुग्धा के बाद अब रूपम का नाम चर्चा में
कुछ दिनों पहले ये खबर सामने आई थी कि मुग्धा चापेकर को ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिला है। अब उसी शो की दूसरी एक्ट्रेस रूपम शर्मा भी संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो रूपम और शो के मेकर्स के बीच बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक कोई फाइनल डील नहीं हुई है।
एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया
जब इस बारे में खुद रूपम शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हां, बात चल रही है, लेकिन मैं फिलहाल इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकती।” रूपम के इस बयान ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। हालांकि उन्होंने अपनी एंट्री को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, मगर उनका जवाब यह संकेत जरूर दे गया कि कुछ न कुछ पक रहा है।
बिग बॉस के नियम हैं सख्त
‘बिग बॉस’ शो की खासियत है कि कोई भी कंटेस्टेंट अपनी एंट्री की पुष्टि पब्लिकली नहीं कर सकता, जब तक शो ऑनएयर न हो जाए। यही वजह है कि रूपम ने इस विषय पर ज़्यादा बात करने से इनकार कर दिया।
शो में हिस्सा लेने से पहले सेलेब्रिटी अपनी शर्तें, फीस और शो के नियमों पर चर्चा करते हैं। कई बार बात बनती है तो कई बार कुछ शर्तों की वजह से डील फाइनल नहीं हो पाती।
‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। शो का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शकों की उत्सुकता अब चरम पर है। माना जा रहा है कि इस सीजन में कई नए ट्विस्ट, टीमें, और चुनाव जैसी थीम पेश की जाएगी।