दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, तीन गानों पर लगाई रोक

KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने शानदार ‘दिल-लुमिनाती टूर’ के साथ देशभर में धूम मचा रहे हैं। उनके हर कॉन्सर्ट में फैंस का जुनून और प्यार देखते ही बनता है। उनके पिछले शो की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी कड़ी में आज, 15 नवंबर, को उनका अगला कॉन्सर्ट हैदराबाद में होने वाला है। हालांकि, इस बड़े इवेंट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को एक नोटिस जारी कर तीन गानों पर रोक लगा दी है।

क्यों इतने स्टाइल‍िश कपड़े पहनते हैं दिलजीत दोसांझ? बोले- बॉलीवुड को दिखाना  था... - diljit dosanjh reveals secret of his fashion says wanted to show  bollywood that sardar can look better than

गानों पर क्यों लगी रोक?

तेलंगाना सरकार ने यह कदम उनके दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद उठाया है, जिसमें शिकायत मिली थी कि दिलजीत के गाने शराब, नशे और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। राज्य के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से जारी इस नोटिस में दिलजीत को ‘पटियाला पैग,’ ‘पंज तारा,’ और ‘केस’ जैसे गाने गाने से मना किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि इन गानों से युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा, बच्चों को मंच पर बुलाने और तेज आवाज में संगीत बजाने से भी परहेज करने को कहा गया है।

शिकायत का कारण

दिलजीत के खिलाफ यह शिकायत चंडीगढ़ के रहने वाले पंडितराव धरनवार ने दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि दिलजीत अपने शो में बच्चों को मंच पर बुलाते हैं, जो सही नहीं है। इसके साथ ही, शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर पहले ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है।

अगर नहीं मानी शर्तें, तो होगी कानूनी कार्रवाई

नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर दिलजीत इन गानों को गाने या संबंधित निर्देशों का पालन करने में असफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फैंस की प्रतिक्रिया

इस घटनाक्रम के बावजूद दिलजीत के फैंस उनके शो के लिए बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों का कहना है कि दिलजीत के गाने उनकी संस्कृति और मनोरंजन का हिस्सा हैं, और इस तरह की पाबंदियां उनकी रचनात्मकता पर रोक लगाती हैं।

दिलजीत का टूर जारी रहेगा

दिलजीत का ‘दिल-लुमिनाती टूर’ 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू हुआ था और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा। इस टूर के दौरान वे जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में भी परफॉर्म करेंगे।

About Post Author