तेजा सज्जा की हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा जलवा, जानें 11 दिनों में कितना किया कलेक्शन

KNEWS DESK – साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है| कम बजट में बनी फिल्म हनुमान हर दिन कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे भी छोड़ रही है| 12 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसका जलवा अभी भी बरकरार है| फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली थी|फिल्म ने 11 दिनों में कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं|

Hanuman Box Office Collection Day 2 (Worldwide): Teja Sajja Starrer Crosses  50 Crores Mark, All Set To Overtake Mahesh Babu's Guntur Kaaram Today!

तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बॉक्स

फिल्म हनुमान ने पहले दिन 8.05 करोड़ का बिजनेस किया था और पहले हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई| फिल्म हनुमान को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसकी कहानी लोगों को पसंद भी आ रही है| सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज अभी भी देखने को मिल रहा है|

‘हनुमान’ का 11 दिनों का कलेक्शन 

साउथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान 12 जनवरी को रिलीज हुई| फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई| पहले दिन फिल्म ने 8.05 करोड़ का बिजनेस किया था| पहले हफ्ते में 99.85 करोड़ का कलेक्शन करके एक रिकॉर्ड बनाया| ख़बरों के मुताबिक फिल्म हनुमान ने 11वें दिन 5.18 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है| वहीं 11 दिनों में 137.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है| वहीं फिल्म हनुमान ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है| इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया गया जबकि अभी तक फिल्म ने इससे कहीं ज्यादा की कमाई कर ली है|

इन फिल्मों से हुआ हनुमान का क्लैश 

हनुमान फिल्म के साथ ‘मेरी क्रिसमस’, ‘गुंटूर कारम’, ‘कैप्टन मिलर’ और ‘अयलान’ जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं| उन सभी फिल्मों में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म हनुमान को ही मिला है| फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारातकुमार, विनय राय और वेनेला किशोर जैसे साउथ के कलाकार नजर आए हैं| फिल्म हनुमान तेलुगू भाषा की सुपरहीरो के तर्ज पर बनाई गई है जिसे सभी का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है|

यह भी पढ़ें – दिल्ली में कैब एग्रीगेटर्स के लिए सख्त होंगे नियम, बाइक टैक्सियों के लिए भी रहेगा लागू

About Post Author