KNEWS DESK – जहां एक ओर सिनेमा लगातार बदल रहा है, वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो रिलीज से पहले ही अपनी अलग दुनिया और दमदार किरदारों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ भी उन्हीं फिल्मों में शामिल है। अब तक फिल्म से जुड़े कई अहम किरदार सामने आ चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है—तारा सुतारिया।
‘टॉक्सिक’ में शामिल हुईं तारा सुतारिया
डायरेक्टर गीतू मोहनदास की इस बहुचर्चित फिल्म में पहले ही कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा जैसे बड़े सितारों की एंट्री हो चुकी है। हाल ही में मेकर्स ने कियारा आडवाणी को नादिया और हुमा कुरैशी को एलिजाबेथ के किरदार में पेश किया था। अब तारा सुतारिया का लुक और किरदार भी सामने आ गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
रेबेका के रोल में नजर आएंगी तारा
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया को ‘रेबेका’ के रूप में इंट्रोड्यूस किया है। सामने आए लुक में तारा हाथ में पिस्तौल लिए निशाना साधती दिखाई दे रही हैं। उनका यह अवतार न सिर्फ अट्रैक्टिव है, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग और पावरफुल कैरेक्टर की झलक भी देता है। अब तक तारा को एक सॉफ्ट और ग्लैमरस इमेज में देखा गया है, लेकिन ‘टॉक्सिक’ में वह अपनी इस छवि को पूरी तरह तोड़ती नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/p/DTCW8qSDz5a/
पहली पैन इंडिया फिल्म
‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ तारा सुतारिया की पहली पैन इंडिया फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के साथ वह साउथ और हिंदी सिनेमा के बड़े प्लेटफॉर्म पर कदम रख रही हैं। फिल्म की दुनिया गंभीर, खतरनाक और भावनाओं से उलझी हुई दिखाई देती है, जहां हर किरदार के कई शेड्स हैं।
फिल्म को यश और गीतू मोहनदास ने मिलकर लिखा है। इसे कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यश की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।