KNEWS DESK – बिग बॉस 19 इस बार कई अनोखे और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में है। इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल, जो न सिर्फ एक स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर हैं बल्कि एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने बिजनेस, लाइफस्टाइल और स्ट्रगल्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक पॉडकास्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने सपनों और संघर्ष की कहानी साझा की।
कॉलेज में आया बड़ा टर्निंग पॉइंट
तान्या ने पॉडकास्ट में बताया कि जब वह चंडीगढ़ में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं, तब उन्हें बार-बार ऐसे सपने आते थे जिनमें वह लाखों लोगों की मदद करती दिखाई देती थीं। इन सपनों का असर इतना गहरा था कि उन्होंने अपने परिवार से पढ़ाई छोड़ने की बात कह दी। तान्या का कहना था कि वह मदर टेरेसा बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। हालांकि, उस वक्त उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और चाहते थे कि वह पढ़ाई पूरी कर शादी कर लें।
500 रुपये से शुरू हुआ बिजनेस
तान्या ने अपने सपनों को छोड़ने के बजाय उन्हें पूरा करने का फैसला किया। 19 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर वह ग्वालियर लौट आईं। शुरुआत में उन्हें रिश्तेदारों की आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन तान्या ने हार नहीं मानी। उनके पास उस वक्त सिर्फ 500 रुपये थे और इन्हीं पैसों से उन्होंने हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने का छोटा बिजनेस शुरू किया।
उन्होंने अपने बनाए कार्ड्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी शुरू कीं। एक हफ्ते बाद उन्हें पहला ऑर्डर भी मिला, लेकिन उसकी पेमेंट कभी नहीं आई। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
तान्या ने बताया कि रक्षाबंधन पर उन्हें 21,000 रुपये गिफ्ट के तौर पर मिले और इन्हीं पैसों से उन्होंने एक नया बिजनेस शुरू किया। यह कदम उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और धीरे-धीरे उन्होंने सफलता की नई ऊंचाइयां छूना शुरू किया।