तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- “करियर में हर कदम पर कुछ नया करने की कोशिश कर रही हूं”

KNEWS DESK, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म सिकंदर का मुकद्दर आज नेटफ्लिक्स  पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के दौरान एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर के बारे में खास बातचीत की।

मुश्किल में फंसी तमन्ना भाटिया,- महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, जानें-  क्या है मामला
तमन्ना भाटिया नेटफ्लिक्स फिल्म “सिकंदर का मुकद्दर” में अभिनेता जिमी शेरगिल के साथ नजर आईं। ये फिल्म 29 नवंबर (शुक्रवार) को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। 15 साल की उम्र में अपना सफर शुरू करने वालीं तमन्ना भाटिया ने कहा कि वो अपने करियर में हर कदम पर कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं। तमन्ना भाटिया का कहना है कि वो लंबे समय से सिनेमा में काम कर रहे कलाकारों का बहुत सम्मान करती हैं। वहीं उनका कहना है कि इंडस्ट्री में लड़ाई सिर्फ आगे निकलने की नहीं, बल्कि यादगार बने रहने की भी है। तमन्ना ने कहा, “बतौर अभिनेत्री मैं समझ सकती हूं कि बहुत लंबा करियर बनाने के लिए क्या करना पड़ता है और इसके लिए कुछ नया करने की जरूरत होती है। ये सिर्फ मशहूर होने के लिए नहीं, बल्कि यादगार बने रहने के लिए भी जरूरी है।” अपने करियर के बारे में तमन्ना ने बताया, “मैं 15 साल की उम्र से काम कर रही हूं। आप जो भी कदम उठाते हैं, आप हमेशा कोशिश करते हैं कुछ नया करें। इसलिए मैं उन अभिनेताओं की सराहना करती हूं जो लंबे समय तक टिके रहे हैं।” अभिनेती ने आगे कहा, “इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है।”

बता दें कि तमन्ना भाटिया ने 2005 में “इंडियन आइडल” विजेता अभिजीत सावंत के सॉन्ग “लफ्जो में” में अभिनय के साथ अपना करियर शुरू किया था। वहीं उन्होंने हिंदी फिल्म “चांद सा रोशन चेहरा” से बतौर अभिनेत्री अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने दक्षिण सिनेमा की ओर रुख किया, जहां उन्होंने “हैप्पी डेज”, “कल्लूरी”, “पडिक्कदवन”, “पैया”, “वीरम” और “बाहुबली” जैसी सफल तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। तमन्ना भाटिया ने “हिम्मतवाला”, “एंटरटेनमेंट”, “बबली बाउंसर”, “प्लान ए प्लान बी” और “लस्ट स्टोरीज टू” जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।

इसके अलावा किस स्टोरी पर काम करना है और किस पर नहीं। इसके लेकर तमन्ना ने बताया कि वो हमेशा सहज होती है, लेकिन उन्हें “सिकंदर का मुकद्दर” के लिए उसका इस्तेमाल नहीं करना पड़ा। वहीं तमन्ना भाटिया हाल ही में फिल्म ‘स्त्री टू’ में नजर आईं थी। उनके आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ ने धूम मचा दी थी। आज वो अपने करियर के उस मुकाम पर हैं, जहां वो किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं मानतीं। फिल्म “सिकंदर का मुकद्दर” को शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी हैं।

About Post Author