‘ओडेला 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर छाईं तमन्ना भाटिया, रिपोर्टर के सवाल का दिया मजेदार जवाब

KNEWS DESK –  तमन्ना भाटिया एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओडेला 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में मुंबई में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुँचा दिया है। यह फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसमें तमन्ना का किरदार ‘शिवा शक्ति’ आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बनकर बुराई से लड़ाई लड़ता नजर आएगा। फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्रेलर लॉन्च पर छाईं तमन्ना

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तमन्ना की मौजूदगी ने सभी की निगाहें खींच लीं। उन्होंने लाल रंग के पारंपरिक सूट में एंट्री की, हल्का मेकअप, माथे पर लाल बिंदी और बालों में गुलाब के फूल लगाकर उन्होंने अपने लुक को एकदम पवित्र और शक्ति से भरपूर बना दिया। ट्रेलर में उनका किरदार शिव भक्ति और साहस का प्रतीक बनकर गांव में फैले डर और अंधकार को खत्म करने निकलता है।

इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने तमन्ना से मजेदार सवाल पूछ लिया , अगर आपको असल जिंदगी में कोई सुपरनैचुरल पावर मिले, तो आप किसे अपने वश में करना चाहेंगी? इस पर तमन्ना ने बेहद प्यारा और चतुर जवाब दिया, मैं तो बस सबके दिलों में बसना चाहती हूं। उनके इस जवाब पर मीडिया और फैंस ने खूब तालियां बजाईं।

फिल्म की कहानी और कलाकार

‘ओडेला 2’ में तमन्ना एक रक्षक के रूप में नजर आएंगी, जो एक डरावने गांव में फैल रही बुरी आत्मा और अंधविश्वास के खिलाफ लड़ेंगी। फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे वसिष्ठ एन. सिम्हा एक भयानक आत्मा से त्रस्त हैं, जो गांव की महिलाओं में डर का माहौल बना रहा है। इस अंधकार को खत्म करने के लिए ‘शिवा शक्ति’ की एंट्री होती है, जो एक आध्यात्मिक लड़ाई लड़ेंगी।

फिल्म में तमन्ना के अलावा हेबा पटेल, सुरेंद्र रेड्डी, नागा महेश, भूपाल, गगन विहारी और पूजा रेड्डी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘ओडेला 2’, साल 2022 में आई तेलुगू फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है। इस बार निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने संभाली है और फिल्म को संपत नंदी टीमवर्क्स और मधु क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीज़र फरवरी में महाकुंभ मेले में लॉन्च किया गया था, जिसे लेकर तमन्ना ने कहा था कि यह उनके लिए एक बेहद खास अनुभव रहा।