शादी के बाद भी अलग-अलग कमरे में रहते हैं सुरभि ज्योति और अभिनेता सुमित सूरी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

KNEWS DESK –  टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि ज्योति और अभिनेता सुमित सूरी पिछले साल अक्टूबर में जिम कॉर्बेट, उत्तराखंड में पारंपरिक अंदाज़ में शादी के बंधन में बंधे थे। अब एक साल के भीतर ही इस कपल की शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में सुरभि ने बताया कि उन्होंने और सुमित ने अपने वैवाहिक जीवन को खास और संतुलित बनाए रखने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है — दोनों एक साथ रहते हैं लेकिन अपने-अपने अलग कमरे में।

एक साथ लेकिन अपनी-अपनी स्पेस

सुरभि ने इंटरव्यू में कहा कि वह और सुमित दोनों ही घर से काम करते हैं और घर में रहना ज़्यादा पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि उनके अलग-अलग कमरे हों। सुरभि ने कहा,वो भी घर से काम करते हैं और जब मेरी शूटिंग नहीं होती तो मैं भी घर से ही काम करती हूं। हमें बाहर जाना ज़्यादा पसंद नहीं है। हम घर पर ही खुश रहते हैं। इसलिए सोचा कि क्यों अपने-अपने कमरे हों। वो भी अकेले रहने के आदी हैं और मैं भी। तो ये फैसला समझदारी से हुआ।”

सुरभि ने आगे बताया कि इस व्यवस्था से दोनों को अपनी व्यक्तिगत जगह मिलती है, जो उनके रिश्ते को और बेहतर बनाती है। मेरी खुद की अलमारी है, बाथरूम है और अपनी जगह है। कभी वो अपने कमरे में होते हैं, कभी मैं अपने में — लेकिन हम फिर भी साथ ही हैं। हमने ये इसलिए किया क्योंकि हमारी सोच मिलती है। मैं ये नहीं कह रही कि हर किसी को ऐसे करना चाहिए, लेकिन हमारे लिए ये तरीका बिल्कुल सही बैठा है।”

रिश्ते में समझ और सम्मान की झलक

सुरभि का यह नजरिया आज की पीढ़ी के रिश्तों में ‘स्पेस’ और समझदारी की झलक देता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह तरीका हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता, लेकिन उनके रिश्ते में यह संतुलन बनाए रखने में मददगार साबित हो रहा है।

प्रोफेशनल सफर

सुरभि ज्योति टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्हें क़ुबूल है’, इश्कबाज़’ और नागिन 3′ जैसे शोज़ से लोकप्रियता मिली। वहीं सुमित सूरी ने टेस्ट केस’ में दमदार अभिनय किया और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 4′ में भी नज़र चुके हैं। शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में थे और अब शादी के बाद भी एक-दूसरे की आज़ादी और सोच का सम्मान करते हुए अपने रिश्ते को निभा रहे हैं।