गोविंदा के अफेयर पर सुनीता आहूजा का गुस्सा फूटा, कहा – ‘खुखरी निकाल दूंगी’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कुछ समय पहले ही उनके और पत्नी सुनीता आहूजा के अलग-अलग रहने और तलाक की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि उस वक्त सुनीता ने तलाक की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब एक बार फिर सुनीता आहूजा के बयानों ने हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने गोविंदा के कथित अफेयर और उनके पिता होने की भूमिका पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

पॉडकास्ट के प्रोमो में फूटा सुनीता का गुस्सा

दरअसल, सुनीता आहूजा हाल ही में मिस मालिनी के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आई थीं। अभी तक इस बातचीत का सिर्फ प्रोमो वीडियो ही सामने आया है, लेकिन इसमें सुनीता का बेबाक अंदाज और तीखे आरोप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। प्रोमो में सुनीता ने गोविंदा को लेकर खुलकर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी।

प्रोमो में सुनीता कहती नजर आती हैं, “मैं नेपाल की हूं, अगर खुखरी निकाल दूं तो सबकी हालत खराब हो जाएगी।”
उन्होंने यह बात मजाकिया लेकिन गुस्से भरे अंदाज में कहते हुए गोविंदा को सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

अफेयर पर किया इशारा

सुनीता ने बातचीत के दौरान गोविंदा के कथित अफेयर पर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं,” हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इसके साथ ही सुनीता ने गोविंदा को “बेवकूफ” बताते हुए कहा कि वह अब 63 साल के हो चुके हैं और उन्हें इस उम्र में जिम्मेदारियां समझनी चाहिए। सुनीता ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि गोविंदा को बेटी टीना की शादी और बेटे यश के करियर पर ध्यान देना चाहिए।

बेटे यश के करियर को लेकर भी नाराजगी

सुनीता आहूजा ने यह दावा भी किया कि गोविंदा ने बेटे यश आहूजा के करियर को संवारने में कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि यश, पिता होने के नाते गोविंदा से सीधे मदद मांग भी नहीं पाता, लेकिन इसके बावजूद गोविंदा ने पहल नहीं की। सुनीता ने यहां तक कहा कि उन्होंने गोविंदा के मुंह पर यह सवाल किया कि “तुम बाप हो या नहीं?”

सुनीता आहूजा के इस प्रोमो के सामने आने के बाद गोविंदा की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चाओं को सुनीता के बयानों से और हवा मिल गई है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इन आरोपों और बयानों पर गोविंदा की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *