क्रिसमस पर सुकेश की नई चिट्ठी, जैकलीन को बेवर्ली हिल्स में ‘लव नेस्ट’ गिफ्ट करने का दावा

डिजिटल डेस्क- करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को लेकर सुर्खियों में है। क्रिसमस के मौके पर सुकेश ने जैकलीन को एक भावुक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने अमेरिका के पॉश इलाके बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान बंगला गिफ्ट करने का दावा किया है। सुकेश ने इस बंगले को ‘लव नेस्ट’ नाम दिया है और इसे अपना और जैकलीन का “नया घर” बताया है। सुकेश ने लेटर की शुरुआत क्रिसमस की शुभकामनाओं के साथ की। उसने लिखा, “Wish you a Merry Christmas Baby. यह त्योहार मुझे हमेशा तुम्हारे साथ बिताए खास पलों, यादगार अनुभवों और तुम्हारे लिए मेरे पागलपन भरे प्यार की याद दिलाता है।” लेटर में सुकेश ने यह भी कहा कि वह इस खास मौके पर जैकलीन के सामने मौजूद नहीं है, जिसका उसे बेहद अफसोस है।

चिट्ठी में सुकेश का भावुक लेख

चिट्ठी में सुकेश ने भावुक लहजे में लिखा कि वह क्रिसमस के दिन जैकलीन को यह खास तोहफा देते वक्त उसकी मुस्कान नहीं देख पा रहा है। उसने लिखा, “मुझे दुख है कि मैं इस दिन तुम्हारी ‘बनी स्माइल’ नहीं देख पा रहा हूं। बेबी, इस शानदार दिन पर मैं तुम्हें ‘द लव नेस्ट’ पेश करता हूं। बेवर्ली हिल्स में तुम्हारा नया, हमारा नया घर।” सुकेश ने दावा किया कि यह घर पहले से प्लान किए गए बंगले से भी बड़ा और बेहतर है। उसने कहा कि जैकलीन को लगता था कि यह घर कभी पूरा नहीं होगा, लेकिन अब उसने इसे पूरी तरह तैयार कर लिया है और क्रिसमस के दिन गिफ्ट कर रहा है। सुकेश ने यह भी दावा किया कि इस आलीशान बंगले के चारों ओर उनका अपना 19-होल का गोल्फ कोर्स है।

लव नेस्ट की तुलना मार-ए-लागो रिसार्ट से

चिट्ठी में सुकेश ने मजाकिया अंदाज में इस ‘लव नेस्ट’ की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मशहूर ‘मार-ए-लागो’ रिसॉर्ट से भी की। उसने लिखा, “बेबी, यह पूरे अमेरिका में अपनी तरह का एक ही है। मजाक में कहूं तो हमारा लव नेस्ट हमारे भाई DT (डोनाल्ड ट्रंप) के मार-ए-लागो को भी जलन महसूस करवा देगा।” यह पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जेल से जैकलीन को पत्र लिखा हो। इससे पहले वह होली, ईस्टर और अपने जन्मदिन जैसे मौकों पर भी ऐसे लेटर भेज चुका है। हालांकि, जैकलीन फर्नांडीज इन पत्रों पर कड़ी आपत्ति जता चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल कर सुकेश द्वारा बार-बार पत्र भेजने और मानसिक रूप से परेशान करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं सह-आरोपी

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को सह-आरोपी बनाया है। ईडी का आरोप है कि सुकेश के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन ने उससे करीब 7 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे स्वीकार किए। इनमें गहने, कपड़े, लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान शामिल हैं। हालांकि जैकलीन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसे सुकेश के आपराधिक इतिहास की कोई जानकारी नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *