KNEWS DESK- एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस खास मौके की शानदार तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
उदयपुर में हुई इंटिमेट क्रिश्चियन सेरेमनी

नूपुर और स्टेबिन ने एक बेहद निजी और इंटिमेट क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाया। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शांत माहौल और खूबसूरत लोकेशन ने इस शादी को और भी खास बना दिया।
शादी की तस्वीरों में दिखा प्यार

शादी की तस्वीरों में नूपुर और स्टेबिन का प्यार साफ झलक रहा है। कुछ तस्वीरों में कपल एक-दूसरे को किस करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री और स्माइल्स ने लोगों का दिल जीत लिया है।
पिता के साथ आईल पर चलते दिखीं नूपुर

शेयर की गई तस्वीरों में एक बेहद भावुक पल भी कैद है, जहां नूपुर अपने पिता के साथ आईल पर चलती हुई नजर आ रही हैं। यह पल फैंस के लिए भी काफी इमोशनल साबित हुआ।
ब्राइड्समेड्स के साथ पोज, कृति ने बढ़ाई शादी की रौनक

नूपुर और स्टेबिन अपनी सभी ब्राइड्समेड्स के साथ भी तस्वीरों में नजर आए। इन तस्वीरों में कृति सेनन भी दिखाई दे रही हैं। बहन की शादी में कृति ने जमकर मस्ती की, जिसका वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
फैंस ने लुटाया प्यार

शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने कपल को ढेरों बधाइयां दी हैं। नूपुर और स्टेबिन की यह खूबसूरत शुरुआत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।