KNEWS DESK- Bigg Boss 19 का माहौल अब सिर्फ टास्क, झगड़े और रणनीति तक सीमित नहीं रहा। अब इसमें हंसी का हाई-वोल्टेज डोज जुड़ गया है, और इसका पूरा क्रेडिट जाता है स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता को। जैसे ही रवि ने शो में एंट्री मारी, उन्होंने अपनी खास स्टाइल में कंटेस्टेंट्स को ऐसा रोस्ट किया कि सलमान खान भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर सके।
शो के प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही सलमान ने रवि से पूछा, “कैसे लगे तुम्हें हमारे घरवाले?”
रवि ने ठेठ अंदाज़ में कहा, “सर, मुझे शुरू से सोहेल भाई, अरबाज़ भाई, शेरा भी बहुत अच्छा लगता है!” सलमान यह सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके लगाते नजर आए।
रवि गुप्ता ने किसी को नहीं छोड़ा – चाहे वो सिंगर अमाल मलिक हों या फिटनेस फ्रीक प्रणित। अमाल मलिक के लिए बोले
“अमाल भाई, जो दिन में इतना सुरीला है, रात में इतना भयानक खर्राटा कैसे ले सकता है?”
ऑडियंस और कंटेस्टेंट्स सब हँसी में लोटपोट हो गए।
प्रणित के बारे में कहा “प्रणित शेरा भाई का नंबर मांग रहा था… शेरा भाई बोले – जब सब घर चले जाएंगे, सलमान भाई अलग से तुमसे मिलने आएंगे।” इस पर सलमान खुद हँसते-हँसते कुर्सी से पीछे झुक गए।
Bigg Boss 19 का यह हफ्ता अब तक का सबसे अलग और एंटरटेनिंग माना जा रहा है। रवि की एंट्री ने शो में कॉमेडी का ताजगी भरा माहौल ला दिया है, जिससे दर्शकों को भी एक नई एनर्जी मिल रही है।
कंट्रोवर्सीज़ और टास्क के बीच रवि का यह हास्यपूर्ण सेगमेंट फैंस के लिए एक ब्रेकिंग मोमेंट बन गया है।