KNEWS DESK- बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और ‘हवा हवाई गर्ल’ यानि श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उनकी अदाकारी की दुनिया आज भी दीवानी है।
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में तमिलनाडु के शिवाकाशी में हुआ था। श्रीदेवी का असली नाम श्रीअम्मा यंगरे अय्यपन था। बता दें कि बतौर लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने साल 1979 के दौरान हिंदी फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें चालबाज, चांदनी, सीता-गीता, जुदाई, खुदा गवाह, नगीना, मिस्टर इंडिया, नगीना, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और साल 2018 में आई फिल्म ‘मॉम’ जैसी कई शानदार फिल्मे शामिल हैं। हिंदी के अलावा श्रीदेवी तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकीं श्रीदेवी को साल 2013 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
मॉम थी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म
श्रीदेवी ने 1996 में सबको चौंकाते हुए प्रोड्यूर बोनी कपूर से शादी कर ली थी| बोनी पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे| श्रीदेवी ने अपने 51 साल के फ़िल्मी करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था| श्रीदेवी ने अपने 51 साल के फ़िल्मी करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था| श्री की आखिरी फिल्म मॉम साबित हुई जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था| मरने के बाद वह आखिरी बात फिल्म जीरो में दिखीं थीं जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया था|
1 करोड़ रुपए फीस पाने वाली पहली एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी
बॉलीवुड में यूं तो हमेशा ही एक्टर को एक्ट्रेस से ज्यादा फीस मिलती है, लेकिन 80 और 90 के दशक में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर श्रीदेवी को फिल्में हिट कराने का सबसे बड़ा फॉर्मूला मानते थे| यही वजह है कि उस दौर में श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें सबसे पहले बतौर फीस 1 करोड़ रुपए मिले थे|