‘AI से बनी फर्जी फोटो पर भड़कीं श्रीलीला, बोलीं– हर लड़की किसी की बेटी, बहन होती है’

KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर एआई (Artificial Intelligence) के गलत इस्तेमाल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन अभिनेत्रियां तक अब डीपफेक और फर्जी एआई तस्वीरों का शिकार बन रही हैं। हाल ही में गेमिंग इंफ्लुएंसर पायल गेमिंग के डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद अब साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला की एक एआई-जनरेटेड फर्जी इमेज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए श्रीलीला ने न सिर्फ नाराज़गी जाहिर की, बल्कि ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वालों को कड़ी फटकार भी लगाई है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साफ शब्दों में कहा कि एआई तकनीक का दुरुपयोग बेहद खतरनाक और चिंताजनक है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि वे ऐसी भ्रामक और गलत कंटेंट को आगे न बढ़ाएं।

अपने पोस्ट में श्रीलीला ने लिखा कि तकनीक का उद्देश्य जीवन को आसान बनाना है, न कि डर और असुरक्षा फैलाना। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि हर महिला किसी न किसी की बेटी, बहन या दोस्त होती है और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बेहद जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा कि काम में व्यस्त रहने के कारण वह इस पूरे मामले से अनजान थीं, लेकिन जब शुभचिंतकों ने उन्हें इसकी जानकारी दी, तो यह उनके लिए बेहद परेशान करने वाला अनुभव था।

श्रीलीला ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले में कानूनी कदम उठाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है और आगे की कार्रवाई अब कानून के तहत की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।

इस मुद्दे पर एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री से भी पूरा समर्थन मिल रहा है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने श्रीलीला की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उनके साथ एकजुटता दिखाई। गौरतलब है कि रश्मिका खुद भी कुछ समय पहले एआई-जनरेटेड फर्जी वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। उनके अलावा कैटरीना कैफ, काजोल, नोरा फतेही और आलिया भट्ट जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियां भी डीपफेक और फर्जी एआई कंटेंट की मार झेल चुकी हैं।