अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में श्रीलीला का होगा धमाकेदार आइटम नंबर, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘पुष्पा’ की पहली किस्त ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे दर्शकों की उम्मीदें इस नई किस्त से भी आसमान पर हैं। अब, फिल्म के निर्माताओं ने एक और एक्साइटिंग अपडेट दी है कि फिल्म में साउथ की फेमस अभिनेत्री और डांसिंग सेंसेशन श्रीलीला का एक आइटम सॉन्ग होगा।

Sreeleela Item Song in Pushpa 2 Movie | Allu Arjun | Screen Masthi - YouTube

श्रीलीला का आइटम सॉन्ग बनेगा ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में फिल्म के निर्माताओं ने श्रीलीला को ‘पुष्पा 2’ के इस बहुप्रतीक्षित आइटम नंबर का हिस्सा बनने का स्वागत किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “टीम ‘पुष्पा 2: द रूल’ में डांसिंग क्वीन श्रीलीला का सॉन्ग ‘ऑफ द ईयर’ बनने के लिए स्वागत करती है। यह गाना डांस और संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा।”

सामंथा के आइटम नंबर ‘ऊं अंटावा’ की जगह लेंगी श्रीलीला

‘पुष्पा: द राइज’ में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने आइटम नंबर ‘ऊं अंटावा’ से दर्शकों का दिल जीत लिया था। सामंथा के इस गाने ने न केवल फिल्म को बल्कि उनके करियर को भी नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया। अब, फिल्म की दूसरी किस्त में श्रीलीला इस विशेष गाने के साथ सामंथा की जगह लेंगी। श्रीलीला के फैंस उनके इस नए अंदाज को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

https://x.com/PushpaMovie/status/1855559794985426988

अल्लू अर्जुन का दमदार पोस्टर और आकर्षक लुक

‘पुष्पा 2’ का हाल ही में जारी किया गया नया पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने प्रतिष्ठित किरदार ‘पुष्पा राज’ के एक अद्वितीय और जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। अल्लू का यह दमदार लुक दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है और लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में होगी रिलीज

‘पुष्पा 2’ को तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले की किस्त ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी, और इसके गाने ‘तेरी झलक श्रीवल्ली’ और ‘ऊं अंटावा’ ने भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस बार फिल्म से जुड़े निर्माता और कलाकार पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह किस्त भी पहले से ज्यादा मनोरंजक हो।

सुकुमार के निर्देशन में एक्शन-थ्रिलर

‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं, जो एक्शन और थ्रिलर फिल्मों के माहिर माने जाते हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और फहाद फासिल मुख्य किरदारों में होंगे। इस बार फिल्म में एक्शन, ड्रामा, और डांस का तड़का ऐसा होगा कि दर्शक इसे देखकर झूम उठेंगे।

About Post Author