KNEWS DESK- सुप्रीम कोर्ट में आज फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग होने जा रही है. खुद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव की मौजूदगी में यह स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में होगी|
खुद सीजेआई चंद्रचूड़ बैठकर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखेंगे| इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अकेले नहीं देखेंगे| उनके साथ तमाम जज रहेंगे| वे सभी जज अपनी पत्नी और परिवार के साथ सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म को देखेंगे| सीजेआई चंद्रचूड़ ने स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई है| इस दौरान खुद आमिर खान भी मौजूद रहेंगे| फिल्म लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव हैं और निर्माता आमिर खान हैं| आज यानी 9 अगस्त को भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रमों में आमिर खान निर्मित फिल्म लापता लेडीज को भी प्रदर्शित किए जाने का शेड्यूल तय किया गया है। कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर के ऑडिटोरियम में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म शाम 4.15 बजे से 6.20 बजे तक दिखाई जाएगी। फिल्म ने ओटीटी और सिनेमा हॉल में भी काफी तारीफ बटोरी हैं|
लापता लेडीज फिल्म का टॉपिक पसंद आया
फिल्म लापता लेडीज की कहानी क्रिटिक्स को पसंद आ गई। देश में शिक्षा के प्रचार प्रसार के बाद भी महिलाओं को पुरुष प्रधान देश में अपनी मर्जी से जिंदगी जीने का हक किस हद तक मिल रहा है, इसे दिखाया गया है। फिल्म में सांसद और अभिनेता रवि किशन की थानेदार की भूमिका ने दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी प्रभावित किया है।