KNEWS DESK – साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता को 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए समन भेजा है। इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैंस में हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
क्यों भेजा गया महेश बाबू को समन?
दरअसल, ईडी हैदराबाद की एक रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। महेश बाबू का नाम इस मामले में इसलिए सामने आया क्योंकि उन्होंने इन रियल एस्टेट फर्मों के प्रोजेक्ट्स का प्रचार किया था। जांच एजेंसियों का मानना है कि उन्हें इस प्रचार के एवज में बड़ी रकम दी गई थी, जिसमें से कुछ राशि संदिग्ध चैनलों के माध्यम से दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स की एक विज्ञापन डील के लिए कुल 5.9 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसमें से 3.4 करोड़ रुपये उन्हें बैंकिंग चैनलों के ज़रिए ट्रांसफर किए गए थे, जबकि बाकी 2.5 करोड़ रुपये कैश में दिए जाने का दावा किया जा रहा है। ईडी अब इस लेन-देन के पूरे विवरण की जांच कर रही है और महेश बाबू से इन सवालों को लेकर पूछताछ की जानी है।
फिल्मी करियर में भी व्यस्त हैं महेश बाबू
इस बीच, महेश बाबू अपने आगामी मेगा प्रोजेक्ट SSMB 28 की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजामौली कर रहे हैं और इसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया जा रहा है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हो रही है।