साउथ सेलेब्स ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया पोंगल का त्योहार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

KNEWS DESK – जिस तरह से सूर्य के उत्तरायण होने पर उत्तर भारत में मकर संक्रांति या खिचड़ी मनाई जाती है, ठीक उसी प्रकार दक्षिण भारत में पोंगल का पर्व मनाया जाता है। 15 जनवरी को पूरे देश में पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया| वहीं साउथ में भी इसकी धूम देखने को मिली| साउथ सिनेमा के कई बड़े कलाकारों ने परिवार संग बड़े धूमधाम के साथ पोंगल सेलिब्रेट किया|

Pongal 2024: किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने घर पर की पूजा... ऐसे सेलिब्रेट किया साउथ सेलेब्स ने पोंगल का त्योहार

वहीं साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने पोंगल के खास मौके पर घर वालों के साथ पूजा की|इसकी कुछ झलकियां एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जहां वह पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं
Pongal 2024: किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने घर पर की पूजा... ऐसे सेलिब्रेट किया साउथ सेलेब्स ने पोंगल का त्योहार
धनुष ने भी एक खूबसूरत सी फैमिली फोटो शेयर की है, जहां वह अपने माता-पिता और दोनों बेटें के साथ पोंगल सेलिब्रेट करते हुए दिखे|
Pongal 2024: किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने घर पर की पूजा... ऐसे सेलिब्रेट किया साउथ सेलेब्स ने पोंगल का त्योहार