सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल आज यानी 23 जून 2025 को अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं सोनाक्षी और जहीर ने भी अपनी एनिवर्सरी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी खुशी में शामिल किया।

सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो और जहीर इकबाल साथ में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों की सीरीज में दोनों की गहरी बॉन्डिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। एक फोटो में दोनों साथ में केक की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे को गले लगाते नजर आता है।

“1 साल के पति, 8 साल के बॉयफ्रेंड को बधाई”

पोस्ट के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा,”1 साल के पति और 8 साल के बॉयफ्रेंड को सालगिरह की बधाई – ILYSM… मैं फूट सकता हूं मेरी जान @iamzahero.” यह कैप्शन फैंस को बेहद भावुक और रोमांटिक लगा, और हर कोई उनकी इस प्यारी जोड़ी को दुआएं देता दिखा।

जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा – “आप दोनों को शादी की पहली सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।” दूसरे ने लिखा – “सोना और जहीर को ढेर सारा प्यार।” तो किसी ने कहा – “भगवान आप दोनों को यूं ही साथ रखे और खुश रखे।”

2024 में की थी शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून 2024 को बेहद निजी समारोह में हुई थी। इस फंक्शन में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। हालांकि, शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थीं और कपल की जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा।