KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर ने उनके प्रशंसकों को हिला कर रख दिया था। इस घटना के बाद सेलेब्स से लेकर उनके परिवारवालों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी थीं। लेकिन अब खुद सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में उस रात का पूरा वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार हमलावर को देखा, तो उन्हें कैसा महसूस हुआ और फिर दोनों के बीच संघर्ष कैसे हुआ।
घर में घुसा नकाबपोश हमलावर
सैफ ने बताया कि जिस रात यह हमला हुआ, उनकी पत्नी करीना कपूर किसी डिनर पर गई हुई थीं और वह घर पर थे। देर रात जब करीना लौटीं, तो दोनों ने कुछ देर बातचीत की और सोने चले गए। आधी रात के करीब उनके हाउसहेल्प ने घबराकर बताया कि घर में कोई घुस आया है।
सैफ ने तुरंत अलर्ट होकर जेह के कमरे की ओर दौड़ लगाई, जहां हमलावर घुसा था। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि एक नकाबपोश शख्स दोनों हाथों में चाकू लिए खड़ा था। सैफ ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि वह लकड़ी की छड़ियां पकड़े हुए है, लेकिन असल में वे तेज़ धार वाले हैक्सा ब्लेड थे।
सैफ को यह समझने में देर नहीं लगी कि स्थिति बेहद गंभीर है। बिना कुछ सोचे-समझे उन्होंने हमलावर को पकड़ने के लिए झपट्टा मारा। इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। सैफ ने बताया कि वह हमलावर को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसने उनकी पीठ पर, हाथों पर और कलाई पर चाकू से कई वार किए।
“मुझे दर्द महसूस नहीं हो रहा था”
सैफ ने कहा कि चाकू के वार झेलने के बावजूद उन्हें उस समय दर्द महसूस नहीं हो रहा था, शायद शॉक और एड्रेनलिन की वजह से। लेकिन जब हमलावर ने उनकी गर्दन पर वार करने की कोशिश की, तब सैफ ने अपनी पूरी ताकत से उसे रोकने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि वे नंगे पांव थे और कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे, जिससे उनका बचाव करना और भी मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं बस दुआ कर रहा था कि कोई इस आदमी को मुझसे दूर करे| इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड और घर के बाकी सदस्यों ने हमलावर को पकड़ लिया|
इस घटना के बाद करीना कपूर बुरी तरह घबरा गई थीं। सैफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके जख्मों का इलाज किया गया। सैफ ने कहा कि वह इस हादसे को कभी नहीं भूल पाएंगे, लेकिन वह शुक्रगुजार हैं कि उनकी और उनके परिवार की जान बच गई।