KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी रद्द होने की खबर अब दोनों की ओर से आधिकारिक रूप से सामने आ चुकी है। रविवार को स्मृति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी कैंसिल होने की पुष्टि की और कुछ ही घंटों बाद पलाश मुच्छल ने भी इसी बात को स्वीकार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा की।
इस निजी मामले पर लगातार बढ़ रही चर्चाओं और सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारियों के बीच दोनों ने शांति और निजता बनाए रखने की अपील की है।
पलाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा “मैंने अपने निजी रिश्तों से पीछे हटने और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।” उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है। सोशल मीडिया पर बेबुनियाद खबरों और टिप्पणियों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लोग किसी बेहद पवित्र रिश्ते पर भी बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया दे देते हैं।

पलाश ने गलत और अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा “मेरी टीम झूठी और अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।” उन्होंने लोगों से जिम्मेदार व्यवहार की अपील की और कहा कि इंटरनेट पर फैली गलत सूचनाओं का असर अक्सर बहुत गहरा होता है।
स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में स्पष्ट कहा “पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगी हैं। मैं बहुत निजी इंसान हूं, लेकिन अब साफ करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है।” उन्होंने सभी फैन्स और लोगों से अनुरोध किया कि इस मामले को यहीं समाप्त कर दिया जाए और दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए। स्मृति ने आगे लिखा कि वह अपनी गति से आगे बढ़ना चाहती हैं और फिलहाल पूरा ध्यान अपने करियर पर रखेंगी।