स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल वेडिंग विवाद पर नया खुलासा, कोरियोग्राफर ने तोड़ी चुप्पी, वायरल चैट पर दी सफाई

KNEWS DESK – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उनकी और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी तय थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण समारोह को टाल दिया गया। इसके बाद अचानक स्मृति द्वारा अपनी शादी से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने पर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए।

इस बीच स्थिति तब और उलझ गई जब सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि दो कोरियोग्राफर्स नंदिका द्विवेदी और गुलनाज की वजह से शादी रुकी है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए दो नाम

एक अनजान अकाउंट द्वारा किए गए पोस्ट में आरोप लगाया गया कि नंदिका और गुलनाज का इस विवाद से कनेक्शन है। देखते ही देखते दोनों के नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। गुलनाज ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर कर साफ सफाई दी है।

गुलनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैंने नोटिस किया है कि मेरे और मेरी दोस्त नंदिका के बारे में कई गलत बातें फैलाई जा रही हैं। स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। सिर्फ इसलिए कि हमारे किसी से फोटो हैं या हम उन्हें सोशल रूप से जानते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम उनके निजी मामलों से जुड़े हैं। कृपया जल्दबाजी में निष्कर्ष न निकालें।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर काफी हद तक ब्रेक लगा है।

वायरल चैट से बढ़ा मामला

कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक फ्लर्टिंग चैट वायरल हुई थी। दावा किया गया कि यह चैट पलाश और गुलनाज के बीच की है। यह स्क्रीनशॉट “मेरी डी’कोस्टा” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था।

https://www.instagram.com/p/DRXrMmojGXE/?

गुलनाज फैमस कोरियोग्राफर बॉस्को–सीज़र की टीम का हिस्सा हैं और स्मृति–पलाश के शादी फंक्शन्स में कोरियोग्राफी भी कर चुकी हैं। इसी कनेक्शन के कारण कई लोग उनकी ओर उंगली उठा रहे थे। विवाद बढ़ने के बाद पलाश ने सोशल मीडिया पर गुलनाज को अनफॉलो भी कर दिया।

स्मृति ने क्यों डिलीट की सभी शादी वाली पोस्ट?

शादी की नई तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन इंटरनेट पर हलचल तब बढ़ी जब स्मृति ने शादी के फंक्शन की तस्वीरें, ग्राउंड पर हुए प्रपोज़ल की तस्वीरें, पलाश के साथ पोस्ट सब कुछ अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया। इस कदम ने रिश्ते में खटास की अटकलों को और हवा दे दी है।

क्या रिश्ता टूटा या सिर्फ समय खराब?

स्मृति और पलाश पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, फंक्शन की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही थीं। लेकिन पिता के हार्ट अटैक के बाद शादी टालना मजबूरी थी। अब विवादों और वायरल अफवाहों की वजह से लोग इस रिश्ते की स्थिति पर सवाल उठा रहे है