तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद सिंगर दिलजीत दोसांझ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- “आंधी रोके तो हम तूफान…”

KNEWS DESK, मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्हें सरकार ने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाना न गाने के आदेश दिए।

Jaipur News Theft in Diljit Dosanjh concert fans reached police station |  Jaipur News: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में हुई ये बड़ी वारदात, फैंस पहुंचे  थाने | Hindi News, जयपुर
नोटिस में दोसांझ को हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना न गाने का निर्देश दिया गया है। सिंगर ने अक्टूबर में दिल्ली से अपने दिल-लुमिनाटी दौरे की भारत में शुरुआत की थी। वहीं इस आदेश के बाद उन्होंने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में बाजीराव के युद्धघोष को कोट करते हुए पोस्ट कियाल कि, “आंधी रोके तो हम तूफान… तूफान रोके तो हम आग का दरिया। दिल-लुमिनाटी टूर साल 24।” इस पोस्ट के साथ अभिनेता की ताज फलकनुमा पैलेस में संगीतकारों को सुनते हुए तस्वीरें भी थीं। उन्होंने गुरु पर्व से पहले गुरुद्वारे की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने गुरुवार को अपने नोटिस में सिंगर को हैदराबाद में अपने लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना न गाने को कहा था। नोटिस में गायक के अपने शो के दौरान मंच पर बच्चों को लाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि कॉन्सर्ट के दौरान तेज आवाज और चमकती लाइटें बच्चों के लिए हानिकारक हैं। ये नोटिस चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट के बाद जारी किया गया। वहीं ये नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन विभाग और तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ जारी किया गया है।

About Post Author