KNEWS DESK – बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर का आनंद ले रहे हैं। कियारा, जो इस साल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इन दिनों पति सिद्धार्थ के साथ बेबीमून वेकेशन पर गई हुई हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कियारा ने इस खास ट्रिप की झलक अपने फैंस के साथ भी शेयर की है।
कियारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं वेकेशन की झलकियां
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबीमून की आठ शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो और सिद्धार्थ किसी विदेशी लोकेशन पर रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कियारा कभी आउटडोर कैफे में बैठी दिख रही हैं, तो कभी नेचुरल फ्लावर्स और खूबसूरत नजारों के बीच समय बिता रही हैं। एक फोटो में वह पिज्जा एन्जॉय करती नजर आ रही हैं, जो उनकी बेफिक्री को दिखाता है।

कियारा की एक सेल्फी ने फैंस का खास ध्यान खींचा है, जिसमें वह बाथरोब में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनके इस नए रूप को देख बेहद खुश हैं और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई है।

तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री भी देखने लायक है। एक फोटो में सिद्धार्थ और कियारा को साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है, जहां दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फैंस ने इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाया है और उन्हें उनके पैरेंटहुड जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

फरवरी में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी के अंत में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी फैंस को दी थी, जिसे फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने दिल खोलकर सराहा था।
