KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में हैं। ‘गली बॉय’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाले सिद्धांत अब बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनका रिश्ता परवान चढ़ रहा है।
क्या सच में सारा पर आया सिद्धांत का दिल?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धांत और सारा इन दिनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन्हें कई बार एक साथ देखा गया है और इनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत होती जा रही है। कहा जा रहा है कि फिलहाल ये रिश्ता शुरुआती दौर में है और दोनों इसे प्राइवेट रखना चाहते हैं।
सिद्धांत ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने पहले प्यार का जिक्र करते हुए बताया था कि वे 18-19 साल की उम्र में चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन उस वक्त उनका फोकस एक्टिंग और सीए बनने पर था, जिसके चलते उन्हें अपने रिश्ते को अलविदा कहना पड़ा। उन्होंने कहा था कि वे शादी या लंबे कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थे और इस फैसले ने उन्हें काफी तोड़ा था।
सारा का नाम पहले भी जुड़ चुका है
सारा तेंदुलकर का नाम पहले क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया था। दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटी से ये कयास लगाए गए थे कि वे रिलेशनशिप में हैं। हालांकि समय के साथ वो खबरें ठंडी पड़ गईं और अब सिद्धांत के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है।
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं सिद्धांत
सिद्धांत जल्द ही फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनाई गई है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और ये 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फैंस इस फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।