श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- “हर साल मेरी नई शादी हो रही है…”

KNEWS DESK – टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में इंटरनेट पर यह अफवाह फैली थी कि श्वेता तिवारी ने अपनी तीसरी शादी कर ली है, और उनका नाम अभिनेता विशाल सिंह के साथ जोड़ा जा रहा था। इस अफवाह के बारे में अब श्वेता ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है और मजाकिया अंदाज में इसे लेकर बयान दिया है।

श्वेता तिवारी ने अफवाहों पर किया खुलासा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और विशाल सिंह की शादी की खबरें वायरल हो रही थीं। इन खबरों के साथ कुछ मॉर्फ्ड और AI-जनरेटेड तस्वीरें भी साझा की गई थीं, जिसमें दोनों को कोर्ट मैरिज करते हुए दिखाया गया था। हालांकि, विशाल सिंह ने इन तस्वीरों को फेक बताते हुए इस मुद्दे पर सफाई दी थी, और अब श्वेता तिवारी ने भी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दी है।

श्वेता ने इस बारे में कहा, “हर साल मेरी नई शादी हो रही है, और मैं पहले ही इंटरनेट पर तीन शादियां करके बैठी हूं।” उनका यह मजाकिया बयान इस बात को साफ करता है कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेतीं।

मैं इंटरनेट पर 3 शादियां करके बैठी हूं' FAKE वेड‍िंग फोटोज पर बोलीं श्वेता तिवारी - Shweta tiwari reacts to third wedding rumours with onscreen son vishal aditya singh using morphed images

ट्रोलिंग और अफवाहों के बीच अपने करियर को आगे बढ़ाया

अपने करियर के शुरुआती दौर में श्वेता तिवारी को कई तरह के आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, खासकर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर। एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि कैसे उन्होंने ट्रोलिंग और अफवाहों के बीच अपने करियर को आगे बढ़ाया। श्वेता ने कहा, “शुरुआत में मुझे बहुत क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था। कई जर्नलिस्ट्स थे जो एक्टर्स के बारे में निगेटिव खबरें पब्लिश करने में बिल्कुल नहीं झिझकते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है और मुझे अब उतना असर नहीं होता।”

श्वेता तिवारी ने ऑनस्क्रीन बेटे संग की तीसरी शादी? वायरल फोटो पर तोड़ी चुप्पी- हां मैंने... - Vishal aditya singh reacts on morphed wedding photo with onscreen mother shweta tiwari ...

विशाल सिंह ने भी दी थी सफाई

विशाल सिंह ने श्वेता तिवारी के साथ अपने रिश्ते पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि लोग तो जो सोचना है, वो सोचेंगे ही।” उन्होंने यह भी बताया कि वह श्वेता तिवारी को ‘मां’ कहकर बुलाते हैं और ‘बेगूसराय’ के समय श्वेता उन्हें ‘बेटा’ कहकर पुकारती थीं। दोनों के बीच की तस्वीरों में श्वेता तिवारी किचन में खाना बनाते हुए और अन्य कपल पोज में दिख रही थीं, जिन्हें बाद में वायरल किया गया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.