KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने हाल ही में अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शुभांगी ने बताया कि वह और उनके दिवंगत पूर्व पति पीयूष पूरी के बीच तलाक का असली कारण पीयूष की शराब की लत थी। शुभांगी और पीयूष ने इस साल फरवरी में औपचारिक रूप से तलाक लिया था, और कुछ समय बाद पीयूष का निधन लिवर सिरोसिस के कारण हो गया।
“मैंने रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश की” — शुभांगी
शुभांगी ने कहा कि लोगों ने उनके तलाक को लेकर कई तरह के कयास लगाए, लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है। उन्होंने कहा, “लोग बिना पूरी कहानी जाने बहुत जल्दी जज कर लेते हैं। कईयों को लगता है कि मैंने सफलता मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया, लेकिन असलियत ये है कि सालों से हम परेशानियों का सामना कर रहे थे।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पीयूष को रिहैब भेजा, परिवार से मदद ली, लेकिन पीयूष शराब की लत से उबर नहीं पाए। शुभांगी ने भावुक होकर कहा, “मैंने रिश्ता बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी”।
शुभांगी ने स्वीकार किया कि अपनी बेटी आशी की भलाई के लिए उन्हें यह कठिन फैसला लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि 2018-2019 से हालात बिगड़ने लगे थे और आखिरकार 2025 में तलाक हो गया। शुभांगी ने कहा, “मेरी बेटी आशी ने मुझसे ज्यादा दर्द सहा है। इसलिए उसकी मानसिक और भावनात्मक सेहत को ध्यान में रखते हुए मुझे यह कदम उठाना पड़ा।”
पीयूष के परिवार से संबंध अब भी अच्छे
तलाक के बाद भी शुभांगी ने पीयूष से संपर्क बनाए रखा था और उन्हें मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करती रहीं। उन्होंने कहा कि आज भी उनका पीयूष के परिवार के साथ अच्छा रिश्ता है। शुभांगी जल्द ही इंदौर जाकर पीयूष के परिवार से मिलेंगी। उनकी बेटी आशी, जो अमेरिका में पढ़ाई कर रही है, फाइनल एग्जाम खत्म होते ही भारत लौटेगी और दोनों साथ मिलकर परिवार से मुलाकात करेंगी।
शुभांगी का टीवी करियर
टीवी की दुनिया में शुभांगी अत्रे का सफर काफी सफल रहा है। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, और ‘चिड़िया घर’ जैसे शोज में काम किया है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली। शुभांगी ने अपने काम से लाखों दिलों में खास जगह बनाई है और निजी जिंदगी की मुश्किलों के बावजूद अपने करियर को मजबूती से संभाले रखा है।