पुष्पा 2 की हिंदी डबिंग के टाइम श्रेयस तलपड़े ने मुंह में रखी थी रुई, वजह जानकार हो जायेंगे हैरान

KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉक्स ऑफिस पर छा गई। दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शुमार हो गई है। फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है। हिंदी दर्शकों के लिए खास बात यह है कि अल्लू अर्जुन के किरदार ‘पुष्पा राज’ को आवाज देने वाले मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े हैं। डबिंग के दौरान श्रेयस ने अपनी मेहनत और अनोखे अंदाज से इस किरदार में जान डाल दी।

मुंह में रुई रखकर की डबिंग, जानें क्यों?

श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म की हिंदी डबिंग के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा राज’ का किरदार शराब और तंबाकू का सेवन करता है, जिसके चलते उसकी आवाज में एक खास ग्रफनेस (खराश) है। इसे पर्दे पर जीवंत बनाने के लिए श्रेयस ने डबिंग के दौरान अपने मुंह में रुई रखी।

श्रेयस ने कहा, “यह तरीका किरदार की वास्तविकता को बनाए रखने में मदद करता है। मैंने अल्लू अर्जुन से कभी मुलाकात नहीं की है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरी आवाज पसंद आएगी। पहले पार्ट में उनकी तारीफ मिली थी, और मुझे यकीन है कि इस बार भी दर्शकों को यह काम पसंद आएगा।”

14 सेशन्स में तैयार की गई डबिंग

श्रेयस ने इस बार डबिंग के लिए 14 अलग-अलग सेशन्स किए, जिनमें प्रत्येक सेशन लगभग 2 घंटे का था। उन्होंने बताया, “इस बार प्रेशर थोड़ा ज्यादा था क्योंकि पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई थीं। मैंने किरदार के स्वैग और पर्सनैलिटी को अपनी आवाज के जरिए बेहतर तरीके से पेश करने की पूरी कोशिश की।” श्रेयस ने यह भी स्वीकार किया कि शुरुआत में वह थोड़े नर्वस थे, लेकिन उन्होंने मेहनत और अपने अनुभव से इस चुनौती को बखूबी निभाया।

पुष्पा 2: नए रिकॉर्ड्स की शुरुआत

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई की। तेलुगु वर्जन के साथ हिंदी वर्जन को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने दोनों भाषाओं में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है।

श्रेयस तलपड़े की मेहनत और आवाज की खासियत

श्रेयस ने अल्लू अर्जुन के किरदार के स्वैग को इतनी शिद्दत से पेश किया है कि हिंदी दर्शकों के बीच उनकी डबिंग की चर्चा हो रही है। श्रेयस ने इस अनुभव को अपने करियर का खास मौका बताया और उम्मीद जताई कि दर्शक इसे उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने पहले पार्ट को दिया था।

दर्शकों को क्या पसंद आया?

फिल्म के एक्शन, म्यूजिक और डायलॉग्स के साथ-साथ अल्लू अर्जुन का करिश्माई अंदाज और श्रेयस तलपड़े की दमदार आवाज दर्शकों को खूब भा रही है। इसने ‘पुष्पा 2’ को केवल एक साउथ फिल्म तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे पैन-इंडिया हिट बना दिया है।

About Post Author