श्रेया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “सभी फैंस और दोस्तों को नमस्कार। मेरा ‘एक्स’ अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने की हर संभव कोशिश की, लेकिन मुझे सिर्फ ऑटो-जवाब मिले, किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। अब मैं अपना अकाउंट वापस नहीं ले पा रही हूं और न ही इसे डिलीट कर सकती हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “कृपया उस अकाउंट से आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी मैसेज पर भरोसा करें। ये सभी फर्जी और धोखाधड़ी वाले लिंक हैं। अगर मेरा अकाउंट वापस मिल जाता है और सुरक्षित होता है, तो मैं खुद एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दूंगी।”
श्रेया घोषाल के फैंस को यह अपडेट चिंता में डालने वाला था, खासकर क्योंकि उनका अकाउंट अब तक रिकवर नहीं हो पाया है। इसके बावजूद, वह फैंस को असमंजस में न पड़ने की सलाह दे रही हैं।
‘चिकनी चमेली’ पर दिया था बयान
हाल ही में श्रेया घोषाल ने ‘चिकनी चमेली’ गाने को लेकर अपनी भावना साझा की थी। यह गाना 2012 में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘अग्निपथ’ में था। श्रेया ने बताया कि जब वह छोटे बच्चों को बिना इसका मतलब समझे गाते हुए देखती हैं, तो उन्हें गाने को लेकर शर्मिंदगी महसूस होती है।
यह गाना एक इंप्रेसिव आइटम नंबर था, लेकिन श्रेया ने अब स्वीकार किया कि इसे गाने के बाद कुछ अनुभव ऐसे थे, जिनसे वह सहज नहीं थीं। उनकी इस टिप्पणी से यह साफ हो गया कि समय के साथ कलाकारों के विचार और अनुभव बदल सकते हैं।
श्रेया घोषाल के ‘एक्स’ अकाउंट हैक होने के बाद फैंस को उनके द्वारा दी गई चेतावनी बेहद महत्वपूर्ण है। वह जल्द ही अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिए प्रयासरत हैं और अपने फैंस से किसी भी संदिग्ध गतिविधि से दूर रहने की अपील कर रही हैं। साथ ही, उनका ‘चिकनी चमेली’ पर दिया गया बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने गाने के प्रति अपनी भावनाओं को साझा किया।