लाइव कॉन्सर्ट के दौरान श्रेया घोषाल ने खो दी थी आवाज, ‘इंडियन आइडल 16’ में खुद सुनाया किस्सा

KNEWS DESK – टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। इस सीजन की थीम ‘यादों की प्लेलिस्ट’ है, जिसमें 90 के दशक के सुनहरे गानों को एक बार फिर से नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। शो के हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स और जज अपनी जिंदगी से जुड़े इमोशनल किस्से साझा करते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला, जब श्रेया घोषाल ने अपने करियर का एक मुश्किल दौर याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी आवाज लाइव कॉन्सर्ट के दौरान चली गई थी, लेकिन उन्होंने फिर भी तीन घंटे तक गाना जारी रखा।

स्टेज पर जब कंटेस्टेंट की चली गई आवाज

‘इंडियन आइडल 16’ के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट ज्योतिमा ने परफॉर्मेंस के दौरान अचानक अपनी आवाज खो दी। वह गाने के बीच रुक गईं, जिसके बाद जज विशाल ददलानी ने पूछा कि क्या हुआ। ज्योतिमा ने जवाब दिया, “आवाज चली गई।” इस पर श्रेया घोषाल ने उन्हें कुछ देर के लिए स्टेज से उतरने की सलाह दी ताकि वह अपनी आवाज को आराम दे सकें।

https://www.instagram.com/p/DQV2k0LDWDL/

श्रेया ने सुनाया अपना अनुभव

इसके बाद श्रेया घोषाल ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा एक बार हुआ था। उन्होंने कहा, “ऐसा मेरे साथ भी हुआ था। न्यूयॉर्क में एक सोल्ड-आउट कॉन्सर्ट के दौरान मेरी आवाज चली गई थी। शो शुरू होने से ठीक पहले मेरी वोकल कॉर्ड्स जवाब दे गए थे। लेकिन मेरी टीम ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैंने तीन घंटे तक स्टेज पर गाया, और उस पल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।” उन्होंने आगे कहा कि उस अनुभव ने उन्हें यह समझाया कि एक सच्चे कलाकार के लिए समर्पण और हिम्मत कितनी जरूरी है।

श्रेया घोषाल ने ज्योतिमा को समझाया कि परफॉर्मेंस में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अपनी आवाज को वक्त दो, प्रैक्टिस करो और जब आत्मविश्वास महसूस करो, तभी मंच पर आओ। कलाकार के लिए अपनी आवाज की सेहत सबसे अहम होती है।”

श्रेया घोषाल का सुनहरा सफर

श्रेया घोषाल आज भारतीय संगीत जगत की सबसे सफल गायिकाओं में से एक हैं। उन्होंने 1100 से ज्यादा गाने विभिन्न भाषाओं में गाए हैं। सिर्फ छह साल की उम्र में उन्होंने पहली बार मंच पर गाना गाया था। उनके करियर की शुरुआत ‘सा रे गा मा पा’ रियलिटी शो से हुई थी, जिसके बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला।