मां बनने के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर नजर आईं श्रद्धा आर्या, बच्चों की तस्वीरें वायरल होने पर जताई नाराजगी

KNEWS DESK – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में मां बनी हैं और अब वो अपने नए फेज को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद श्रद्धा पहली बार अपने पति और बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। इस दौरान जहां एक्ट्रेस को देखकर फैंस और मीडिया बेहद एक्साइटेड दिखे, वहीं श्रद्धा अपनी बच्चों की प्राइवेसी को लेकर काफी सजग नजर आईं।

एयरपोर्ट पर दिखीं श्रद्धा आर्या अपने बच्चों के साथ

कुछ ही दिनों पहले एयरपोर्ट पर श्रद्धा आर्या को उनके पति के साथ देखा गया, और इस दौरान वो अपने बच्चों को भी गोद में लिए हुए थीं। खास बात यह रही कि इस दौरान बच्चों के फेस को कवर नहीं किया गया था, जिस वजह से पैपराजी ने उनके ढेर सारे वीडियो और तस्वीरें क्लिक कर लीं।

हालांकि श्रद्धा ने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स से विनती की कि उनके बच्चों की तस्वीरें ना ली जाएं, लेकिन तब तक कुछ वीडियोज रिकॉर्ड हो चुके थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं बच्चों की क्लिप्स

अब श्रद्धा के बच्चों की कई क्लिप्स इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में श्रद्धा अपने पति के साथ बच्चों को लेकर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। अधिकांश वीडियोज में बच्चों के चेहरों को हाइड कर दिया गया है, लेकिन एक वीडियो में एक बच्चे का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/viralbhayani/

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

कई यूजर्स ने श्रद्धा को मां बनने पर बधाई दी, वहीं कुछ ने लिखा कि “बेबी बहुत क्यूट है।” लेकिन कुछ लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि एक्ट्रेस के मना करने के बावजूद पैपराजी ने बच्चों के चेहरे को रिकॉर्ड और शेयर किया। एक यूजर ने लिखा – “श्रद्धा ने मना किया था, फिर भी ये वीडियो क्यों शेयर किए गए?”

श्रद्धा आर्या ने जताई नाराजगी

बच्चों की तस्वीरें वायरल होने के बाद श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सख्त लेकिन विनम्र पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी पैपराजी और मीडिया पर्सन से निवेदन करती हूं जिन्होंने एयरपोर्ट पर मेरे बच्चों की फोटोज ली हैं, कृपया उन्हें ऑनलाइन पोस्ट न करें। यह अनजाने में हुआ है, लेकिन मैं अपने बच्चों की प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हूं। अभी मैं उन्हें दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती। कृपया इसे समझें और सम्मान करें। धन्यवाद।” श्रद्धा की यह अपील साफ दर्शाती है कि वो एक मां के तौर पर अपने बच्चों की निजता को लेकर कितनी गंभीर हैं।