KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का एपिसोड फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा. कॉमेडियन प्रणित मोरे के एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया. पहले यह माना जा रहा था कि प्रणित शो से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स ने पूरी कहानी बदल दी है.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक, प्रणित मोरे को वोट आउट नहीं किया गया, बल्कि हेल्थ इश्यूज़ की वजह से उन्हें अस्थायी तौर पर घर से बाहर किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रणित को डेंगू हो गया था, जिसके चलते उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हेल्थ अपडेट और टीम का बयान
प्रणित की टीम ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए फैंस को आश्वस्त किया कि वह अब ठीक हैं और बिग बॉस टीम के संपर्क में हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, “प्रणित अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. वह ट्रीटमेंट ले रहे हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे. सभी दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद.”
https://www.instagram.com/reels/DQhCe58jZNy/
रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही प्रणित की तबीयत में सुधार होगा, वह सीक्रेट रूम में एंट्री कर सकते हैं. शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह उनकी हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करेगा. अभी तक कलर्स टीवी या ‘बिग बॉस’ टीम की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
अशनूर-अभिषेक की गलती से नॉमिनेट हुए थे प्रणित
गौरतलब है कि प्रणित मोरे पिछले हफ्ते अशनूर कौर और अभिषेक कुमार की गलती की वजह से नॉमिनेशन में आए थे. दोनों बिना माइक के बातें करते पकड़े गए थे, जिसे लेकर बिग बॉस ने पूरे घर को सजा देते हुए सभी को नॉमिनेट कर दिया था. उसी नॉमिनेशन राउंड के बाद प्रणित का नाम बाहर जाने वालों में सामने आया था.