KNEWS DESK – इस हफ्ते का ‘बिग बॉस 18’ का ‘शुक्रवार का वार’ एपिसोड फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार होस्टिंग की बागडोर सलमान खान की जगह मशहूर निर्माता एकता कपूर ने संभाल ली है। सलमान खान के न होने पर फैंस थोड़े निराश जरूर हैं, लेकिन एकता कपूर की खास एंट्री ने एपिसोड को और भी दिलचस्प बना दिया है। खास बात यह है कि इस एपिसोड में एकता कपूर अपने नए प्रोजेक्ट ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन भी करेंगी।
कंटेस्टेंट्स के घमंड पर एकता का प्रहार
हाल ही में एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर घर के अंदर कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स से बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने शो के सदस्य विवियन डीसेना, रजत दलाल, और चाहत पांडे पर ध्यान केंद्रित किया। एकता ने सबसे पहले विवियन डीसेना से बातचीत की, जिसमें उन्होंने विवियन के घमंड पर सवाल उठाए। एकता ने विवियन को याद दिलाया कि उन्होंने ही उन्हें टीवी पर लॉन्च किया था, लेकिन इसके बावजूद वह अपने व्यवहार में घमंड क्यों दिखा रहे हैं। विवियन ने सफाई देते हुए अपने घमंड से इनकार किया, लेकिन एकता ने उन्हें साफ शब्दों में कह दिया कि बिग बॉस में 8 साल बाद लौटने का मतलब यह नहीं कि वह अपने काम का घमंड दिखाएं।
रजत दलाल को दी सख्त चेतावनी
विवियन के बाद, एकता कपूर का ध्यान रजत दलाल की ओर गया। रजत के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए एकता ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने रजत की हरकतों को बदमाशी बताते हुए कहा कि अविनाश मिश्रा जैसे छोटे कंटेस्टेंट्स पर दबाव बनाना गलत है। एकता ने रजत को सख्त चेतावनी दी और समझाया कि खुद को महान समझने से पहले दूसरों की इज्जत करनी चाहिए। रजत की गलतियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एकता ने कहा, “अगर आज आपने मेरे पिता का नाम लिया होता, तो मैं खुद घर के अंदर आकर आपको समझाने के लिए तैयार थी।”
‘शुक्रवार का वार’ का यह एपिसोड बना चर्चा का विषय
एकता कपूर का यह अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है, और प्रोमो के सामने आने के बाद से ही दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार सलमान खान के न होने के बावजूद एकता ने जिस तरह से शो में अनुशासन और कंट्रोल बनाए रखने की कोशिश की, उससे फैंस को नए ट्विस्ट का एहसास हो रहा है।