दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन पर शोएब इब्राहिम का इमोशनल पोस्ट वायरल, बोले- ‘तुम मेरे घर की रोशनी हो’

KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनका जन्मदिन। 6 अगस्त को दीपिका ने अपना बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके पति शोएब इब्राहिम ने दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जहां दीपिका ने छोटे पर्दे से दूरी बना ली है, वहीं वो यूट्यूब व्लॉग और सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं।

शोएब ने लिखा दिल से प्यार भरा संदेश

दीपिका के जन्मदिन पर शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, “क्या कहूं मैं तुम्हें… तुम मां हो, तुम बीवी हो, तुम मेरे घर की रोशनी हो। इन सबके साथ-साथ, तुम मेरी हीरो हो। हैप्पी बर्थडे दीपी। बस यही दुआ है, अल्लाह जिंदगी लंबी करे… खुश रखने की जिम्मेदारी मेरी। लव यू।”

शोएब की इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं। फैंस को दोनों की बॉन्डिंग और एक-दूसरे के लिए इमोशनल जुड़ाव खूब पसंद आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/DNBFPdBPkXz/

मुश्किल दौर में एक-दूसरे का सहारा बने

हाल के दिनों में दीपिका और शोएब दोनों की सेहत को लेकर चिंताएं भी सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ सेकंड स्टेज लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज लगातार चल रहा है। इस मुश्किल वक्त में शोएब उनकी देखभाल करते नज़र आ रहे हैं और अपने व्लॉग्स के ज़रिए फैंस को भी अपडेट देते रहते हैं।

वहीं शोएब इब्राहिम खुद भी हाई बीपी की समस्या से गुजर रहे हैं। अपने एक व्लॉग में उन्होंने बताया था कि उन्हें अपने माता-पिता से यह बीमारी मिली है और अब उन्होंने इसके लिए नियमित दवाइयां लेना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं दोनों

भले ही दीपिका अब एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनकी मौजूदगी लगातार बनी हुई है। शोएब और दीपिका की जोड़ी को फैंस ‘पावर कपल’ मानते हैं। दोनों की पारिवारिक ज़िंदगी, रोमांस और एक-दूसरे के लिए समर्पण से जुड़ी पोस्ट अक्सर ट्रेंड करती हैं।

सोशल मीडिया पर इस कपल को मिल रही प्रतिक्रिया भी खास है। एक यूजर ने कमेंट किया, “आप दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं। ये सच्चा प्यार है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “दीपिका एक फाइटर हैं, और शोएब जैसे पति हर किसी को नहीं मिलते।”