KNEWS DESK-अरमान मलिक और कृतिका मलिक के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं| शिंदे गुट की एमएलसी मनीषा कायंदे ने कहा कि ये शो अब फैमली शो नहीं रह गया है|उसके बाद ही शिवसेना नेता ने इस शो को बैन करने की मांग की है|
जियो सिनेमा पर पॉपुलर शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 3 को लेकर शिवसेना की एमएलसी ने बड़ी मांग कर दी है| शिवसेना पार्षद ने मांग की कि रियालिटी शो बिग बॉस को बैन किया जाना चाहिए| उन्होंने दावा किया कि हाल के एपिसोड में अश्लील कंटेंट दिखाया गया है| शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने ये मांग की है|
‘बिग बॉस ओटीटी’ बैन
शिवसेना नेता ने एक नोट जारी किया है जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी’ को बैन करने की बात कही गई है| महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और शो का प्रसारण बंद करने की मांग की है|
एक्स पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मनीषा ने कहा, “यह बार-बार सामने लाया गया कि रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अश्लीलता दिखाता है| सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को रौंदता है| ऐसे शो हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के लिए भी खतरा हैं और पुलिस आयुक्त से इन्हें तुरंत रोकने और निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की| यहां तक कि बच्चे भी यह शो देखते हैं और इसका उन पर असर पड़ता है| बिग बॉस अब एक पारिवारिक शो नहीं रह गया है| अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने सारी हदें पार कर दीं|
मनीषा कायंदे ने दावा किया कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में अरमान मलिक को बिग बॉस के बेडरूम में कवर के नीचे कृतिका मलिक के साथ अंतरंग स्थिति में दिखाया गया था| शिवसेना नेता ने कहा कि इस कपल ने मानवीय रिश्तों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया|
बता दें, अरमान मलिक और कृतिका मलिक पति-पत्नी हैं और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर कंटेस्टेंट गए थे| इस शो में अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक भी गई थीं लेकिन वो शो से बाहर हो गईं| अरमान-कृतिका का वो वीडियो सामने आया तो पायल के अरमान को तलाक देने की बात भी सोशल मीडिया पर खूब फैल रही है|
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: संसद में पेश किए गए बजट की सीएम योगी ने की सराहना, कहा – “भारत को वैश्विक विकास इंजन और…”