KNEWS DESK – पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। बुधवार को मुंबई में उनकी कार को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया के जरिए इस एक्सीडेंट की जानकारी फैंस के साथ साझा की और हादसे के बाद अपनी डैमेज हुई कार की तस्वीर भी पोस्ट की।
शिल्पा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी BMW कार पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है, जबकि कांच पूरी तरह टूट चुका है। उन्होंने उस बस की फोटो भी शेयर की, जिसने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी। हादसे का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा — “एक Cityflo बस मेरी कार से टकरा गई और मुंबई में इनके ऑफिस के लोग कह रहे हैं कि ये उनकी कंपनी की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है।”

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस की मदद से बिना किसी परेशानी के कंप्लेंट दर्ज करवाई, लेकिन कंपनी ने हादसे की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा — “ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना ही कमा रहा होगा! शुक्र है कि मेरा स्टाफ सुरक्षित है, लेकिन कुछ भी हो सकता था।”
फैंस अब शिल्पा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। ‘बिग बॉस सीजन 18’ से फिर चर्चा में आईं शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कई प्रोजेक्ट्स में नजर आईं, लेकिन इस हादसे की खबर ने उनके चाहने वालों को टेंशन में डाल दिया है।